TRENDING TAGS :
Raebareli: रायबरेली में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का औचक निरीक्षण, विकास कार्यों को लेकर दिए निर्देश
Raebareli News: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे और कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में आयोजित विकास कार्यों के लिए होने वाली समीक्षा बैठक में भाग लिया।
Raebareli News Today: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) आज रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं, जहां सबसे पहले फिरोज गांधी खेल मैदान में बने हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा उसके बाद वह सीधे कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में आयोजित विकास कार्यों के लिए होने वाली समीक्षा बैठक में पहुंचे। जहां सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
डिप्टी सीएम ने सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी तरह की कोई भी लापरवाही विकास कार्य में न की जाए। जल्द से जल्द अधूरे विकास कार्य पूर्ण किए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने किसानों की योजनाओं को लेकर भी चर्चा की और यह भी कहा कि बकाया विद्युत बिल (electricity bill) के लिए कैंप लगाकर निस्तारण किया जाए और विद्युत ट्रांसफार्मर 1 लाइनों की खराबी को जल्द ठीक किया जाए, जिससे किसी तरह की कोई परेशानी किसानों को ना हो।
खराब सड़कों को लेकर डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
इसके साथ ही खराब सड़कों को लेकर के भी डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों के गड्ढों को खत्म किया जाए इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रायबरेली को विकास के नाम पर नंबर वन बनाना है जो भी विकास नहीं हुआ है उसे जल्द से जल्द पूरा करके नंबर वन बनाना। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश का हर मरीज मेरे लिए भगवान है, जिसकी सेवा पूरा स्वास्थ्य महकमा कर रहा है।
वहीं, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सीएमओ ऑफिस में बने एनम टीसी पहुंचे और वहाँ पर छात्रों से बात किया और कहा कि 32 साल बाद मुख्यमंत्री ने यह कार्य संभव हुआ है और जिला महिला अस्पताल पहुंचे महिला वहां कार्यों की समीक्षा की और फिर वापस अपने गंतव्य निकल पड़े।