TRENDING TAGS :
डिप्टी CM ने किया GIC का लोकार्पण, अपने स्कूल पहुंच ताजा की बचपन की यादें
प्रदेश की राजधानी में नवनिर्मित राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज का शनिवार 6 जनवरी को शुभारंभ हुआ। कॉलेज का उदघाटन प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया।कॉलेज के नवीन भवन का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने कैंपस का निरीक्षण भी किया।
लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में नवनिर्मित राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज (GIC) का शनिवार 6 जनवरी को शुभारंभ हुआ। कॉलेज का उदघाटन प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया।कॉलेज के नवीन भवन का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने कैंपस का निरीक्षण भी किया।
शिक्षकों का एलुमिनाई:
- राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में आज शिक्षकों का एलुमिनाई मीत भी आयोजित किया गया।
- यहां मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा- ये वही जगह है जहां मैंने पढ़ाई की थी।
- उन्होंने वहां रखे पुराने घंटे को बजाकर कहा कि हमारे समय में ऐसे घंटी बजती थी। ये विकास की घंटी है।
- एलुमिनाई मीट में शिक्षकों ने डिप्टी सीएम के सामने कॉलेज कि समस्याएं और उनके सुधार के लिए लुच मांगे रखी।
शिक्षकों की मांग:
- जुबिली के सुधार के लिए शिक्षका डॉ बबिता ने हॉस्टल की जीर्ण शीर्ण भवन के जीर्णोद्धार के लिए निवेदन किया है।
- शिक्षक अशोक गौतम ने बिद्युत व्यवस्था को ठीक करवाने की बात की। काक्षाओं को आधुनिक बनाना, स्मार्ट ब्लैक बोर्ड लगवाने का सुझाव दिया।
- शिक्षकों ने गरीब छात्रों के लिए किताबो की मांग रखी।
- शिक्षिका कलिका ने कहा कि बच्चों के आवागमन के लिए सिटी बस चलवाने की मांग रखी।
- डिप्टी सीएम ने कहा कि अब हम एनसीआरटी पैटर्न पर पढ़ाई करवाने जा रहे। पाठ्यक्रम में बदलाव ला रहे।
- समय से परीक्षा होगी और समय से रिजल्ट आएगा।
- बालिकाओं के लिए विशेष कक्षाएं बनाई जाएंगी। ये सब हमारी प्राथमिकता है।
डिप्टी सीएम ने साझा की अपनी यादे
डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि जब मैं शिक्षा मंत्री बनाया। तो मैंने नही सोचा था कि ये विभाग मिलेगा। लेकिन जब मुझे ये विभाग मिला तो एक तरफ चुनौती लगी और दूसरी तरफ अच्छा लगा की अब इस दिशा में अच्छा काम करूँगा। जब मैंने ब्यौरा मंगाया तो पता चला की शिक्षक धरने और प्रदर्शन कर रहे हैं।जब मैंने इनकी समस्या जानी तो इनकी पीड़ा से रूबरू हुआ की कैसे शिक्षक को पार्र्शनी होती है।इसके निस्तारण के लिए काम करने की ठानी।
जब मैं छोटा था, पांचवी में था तो मैं हाइस्कूल के सवाल हल करने लगता था।वो मुझे गुरूजी बोलने लगे।मुझे लगा की गुरूजी शब्द अच्छा होता है।पिताजी को बताया तो उन्होंने कहा कि बिजनेस करते तो ज्यादा अच्छा था।लेकिन बाद में कामर्स से पढाई की।और आज यहां पंहुचा।मैंने 1100 रूपये में पार्ट टाइम लेक्चर की नौकरी भी की।
ज्योमेट्री बॉक्स की आज भी करता हूं पूजा- डिप्टी सीएम
- जुबली कालेज में 1975 में जब आया तो इमरजेंसी के छापे पड़ते थे।
- पुलिस देखकर डर लगता था।अब नही लगता।तो जुबली में ज्योमेट्री बॉक्स मिला।मैं आज भी पहली पूजा उसकी करता हूँ।
- बचपन का मित्र और गुरु कभी भुलाया नही जा सकता।
गरीब बच्चों को बांटे स्वेटर
- डिप्टी सीएम ने वहां मौजूद गरीब छात्र-छात्राओं को स्वेटर बांटे।
- स्कूल का निरीक्षण कर रहे डिप्टी सीएम अपनी पुरानी क्लास को देख इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा कि इस क्लास को अच्छे से बनवाया जाए।
कंप्यूटर लैब बनवाने का दिया आदेश:
- डिप्टी सीएम ने कहा कि कॉलेज में जल्द से जल्द एक अच्छा कंप्यूटर लैब बनवाया जाए।
- उन्होंने कहा कि मॉडर्न कंप्यूटर लैब की बहुत ज़रूरत है।
स्टूडेंट्स ने लगवाई शिक्षकों की क्लास
- राजकीय अन्तर कॉलेज में मौजूद स्टूडेंट्स ने टीचर्स की शिकायत करते हुए कहा कि टीचर्स टाइम से नही आते हैं।
- बच्चों का कहना है कि टीचर्स के देरी से आने के चलते कोर्स जल्दी पूरा नहीं हो पाता और पेपर नजदीक आते ही बोझ इकठ्ठा हो जाता है।
- इस दौरान मेधावियों और पुराने छात्रों से डिप्टी सीएम ने बातचीत की।
जुबिली कालेज के एल्युमिनाई के सदस्यों को डिप्टी सीएम और मुख्य सचिव ने सम्मानित किया।
डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्द आयोगों का गठन करके शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती होगी। आयोगों के गठन का काम जल्द पूरा होगा। जिस तरह यूनिवर्सिटी के रिक्त पदों को विज्ञापित करके भर्ती की गयी। ऐसे ही माध्यमिक में भी होगा।
ईवीएम पँर बोलते हुए कहा कि बीजेपी के विपक्ष को EVM से डर लगता है।