×

....जब डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- पंडित जी! टाइम नहीं है, शार्ट कट में पूजा कराए

हड़बड़ी भी कुछ इस कदर कि पूजा पाठ के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। कुछ ऐसे ही देखने को मिला वाराणसी में जहां एक केंद्रीय विद्यालय के शिलान्यास के मौके पर पहुंचें डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा काफी जल्दबाजी में दिखे।

Shivakant Shukla
Published on: 9 March 2019 7:50 PM IST
....जब डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- पंडित जी! टाइम नहीं है, शार्ट कट में पूजा कराए
X

वाराणसी: लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि किसी भी दिन आचार संहिता लागू हो सकती है। लिहाजा मंत्रियों और नेताओ में शिलान्यास और लोकापर्ण को लेकर हड़बड़ी दिखने लगी है।

हड़बड़ी भी कुछ इस कदर कि पूजा पाठ के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। कुछ ऐसे ही देखने को मिला वाराणसी में जहां एक केंद्रीय विद्यालय के शिलान्यास के मौके पर पहुंचें डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा काफी जल्दबाजी में दिखे।

ये भी पढ़ें— शादी की खुशियां मातम में बदली, दो दिन बाद घर में बजनी थी शहनाई

पंडित जी शार्टकट में कराओ पूजा

कालेज का शिलान्यास करने पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने वहां भूमि पूजन के लिए मौजूद पंडित जी को पहुँचते ही आदेश दे डाला और कहा कि ‘पंडित जी ज़्यादा समय नहीं है हमारे पास। बस नारियल फोड़ने वाली शार्ट कट पूजा करवाइये।’ सिर्फ डिप्टी सीएम नहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय भी काफी जल्दबाजी में दिखे। उन्होंने भी फटाफट पूजा की बात करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम को लखनऊ में अर्जेन्ट मीटिंग लेने जाना है आप नहीं समझ रहे हैं आचार संहिता का दबाव हर जगह है।

ताबड़तोड़ शिलान्यास और लोकार्पण का दौर

एक दिन पहले यानि 8 फरवरी को देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। उन्होंने विश्वनाथ कॉरीडोर का भूमि पूजन किया था। माना जा रहा है कि रविवार को आचार संहिता की घोषणा हो सकती है।

ये भी पढ़ें— उत्तर प्रदेश स्टेट फिल्म फेस्टिवल एंड सेमिनार में CM योगी ने किया शिरकत

लिहाजा सरकार की कोशिश है कि अधूरे पड़े कार्यों को ताबड़तोड़ अंजाम तक पहुंचाया जाए। आपको बता दें कि आचार संहिता के लागू होने के बाद किसी तरह के लोकार्पण या शिलान्यास पर रोक लग जाती है। सरकार की शक्तियां बेहद सीमित हो जाती है। यही कारण है कि अंतिम वक्त में सरकार पूरी ताकत के साथ अपने काम को अंजाम दे रही है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story