×

UP बोर्ड EXAM: अब हर जिले में बनेगा मॉडल स्‍कूल, डिप्‍टी सीएम खुद करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

यूपी में बोर्ड परीक्षा कराने के लिए खुद डिप्‍टी सीएम ने कमान संभाली है। पिछली बार यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान सरकार के गठन के चलते शत प्रतिशत नकलविहीन परीक्षा कराने का योगी सरकार का सपना अधूरा रह गया था। शायद इसलिए इस बार उप मुख्‍यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा कोई मौका नहीं लेना चाहते हैं। इसको लेकर शुक्रवार को योजना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग करके डिप्‍टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा प्रदेश के सभी माध्‍यमिक शिक्षा अधिकारियों से नकलविहीन बोर्ड परीक्षा संपन्‍न कराने को लेकर चर्चा करेंगे।

priyankajoshi
Published on: 4 Jan 2018 8:32 PM IST
UP बोर्ड EXAM: अब हर जिले में बनेगा मॉडल स्‍कूल, डिप्‍टी सीएम खुद करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
X

लखनऊ: यूपी में बोर्ड परीक्षा कराने के लिए खुद डिप्‍टी सीएम ने कमान संभाली है। पिछली बार यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान सरकार के गठन के चलते शत प्रतिशत नकलविहीन परीक्षा कराने का योगी सरकार का सपना अधूरा रह गया था। शायद इसलिए इस बार उप मुख्‍यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा कोई मौका नहीं लेना चाहते हैं। इसको लेकर शुक्रवार को योजना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग करके डिप्‍टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा प्रदेश के सभी माध्‍यमिक शिक्षा अधिकारियों से नकलविहीन बोर्ड परीक्षा संपन्‍न कराने को लेकर चर्चा करेंगे।

मॉडल स्‍कूल बनाकर होगी परीक्षा

माध्‍यमिक शिक्षा के निदेशक अवध नरेश शर्मा ने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है। हर जिले में एक एक मॉडल स्‍कूल बनाकर उसे नजीर के तौर पर पेश करने की बात हो रही है। इसके लिए विभाग खास रणनीति बना रहा है। इसी पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को डिप्‍टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा योजना भवन से प्रदेश के माध्‍यमिक शिक्षा अधिकारियों से रूबरू होंगे। हर जिले के डीआईओएस से डिप्‍टी सीएम सीधे मुखातिब होकर बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर बात करेंगे।

लखनऊ में जुबली कलेज बनेगा मॉडल स्‍कूल

जिला विदयालय निरीक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ में बोर्ड परीक्षा के दौरान राजकीय जुबली इंटर कालेज को मॉडल स्‍कूल बनाने पर चर्चा हो रही है। यह मॉडल स्‍कूल सीसीटीवी, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, सुरक्षा के मामले में एक आदर्श स्‍कूल के तौर पर पेश किया जाएगा। इसके लिए विस्‍तृत एक्‍शन प्‍लान पर शुक्रवार को निर्णय होना है।

67 लाख बच्‍चे इस बार देंगे परीक्षा

माध्‍यमिक शिक्ष परिषद की सचिव नीना श्रीवास्‍तव ने बताया कि इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 67 लाख 29 हजार 540 स्‍टूडेंट्स रजिस्‍टर्ड है। इसमें से 37 लाख 12 हजार 508 ने हाईस्‍कूल की परीक्षा के लिए और 30 लाख 17 हजार 32 स्‍टूडेंट्स ने इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन करवाया है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story