×

डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कहा-राम मंदिर निर्माण की तारीख नहीं बता सकते

Shivakant Shukla
Published on: 3 Nov 2018 1:19 PM IST
डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कहा-राम मंदिर निर्माण की तारीख नहीं बता सकते
X

लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि हम राम मंदिर निर्माण की तारीख नहीं बता सकते हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट में है। पर यह जरूर है कि अयोध्या में हमें कोई श्रीराम का भव्य मंदिर बनाने से कोई नहीं रोक सकता।

डिप्टी सीएम ने एक न्यूज एजेंसी से शनिवार को सुनवाई टलने के सवाल पर कहा कि यह दबाव, प्रभाव का विषय नहीं है। मामला कोर्ट में है, उस विषय में हम लोग कुछ नहीं बोल सकते हैं। अयोध्या के अंदर रामलला की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर जरूर बनेगा। कब बनेगा। वह तिथि हम नहीं बना सकते। वह हमारे हाथ में नहीं है, कोर्ट के हाथ में है। पर यह जरूर कह सकते हैं कि अब रामलला की जन्मभूमि पर कोई बाबर के नाम पर इमारत या स्मारक नहीं बना पाएगा।

यह भी पढ़ें— ये है अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम, तीन लाख दीप जलेंगे



यह भी पढ़ें— ‘धर्मादेश’ के लिए जुटे देश भर के साधु-संत, तालकटोरा स्टेडियम में दो दिन होगा मंथन

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि रामलला की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष विचाराधीन है। हम वहां कुछ नहीं कर सकते। यह सच है। पर अयोध्या में हम राललला की भव्य मूर्ति भी नहीं लगा सकते। इसके लिए कोई नहीं रोक रहा है। यदि इसके लिए कोई रोक रहा है तो उसको देखेंगे। पर अयोध्या भगवान श्रीराम की है। जन्मभूमि के निर्माण का काम एक मुकदमे की वजह से नहीं हो पा रहा है। पर बाकि अयोध्या को हम सजाएंगे। अयोध्या को राममय, सीतामय, हनुमानमय बनाएंगे। अयोध्या का अयोध्या नाथ की तरह बनाएंगे। हमें अयोध्या का विकास का करने से कोई नहीं रोक सकता।



यह भी पढ़ें— रामलीला मेला: अश्लील डांस करते हुए आपस में भिड़ी बारबालायें, आगे हुआ ये…

बता दें कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में धर्मादेश 2019 के कार्यक्रम में राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष राम विलास वेदांती ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा। एक अध्यादेश के बिना और पारस्परिक समझौते के आधार पर, राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में किया जाएगा और लखनऊ में एक मस्जिद का निर्माण किया जाएगा।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story