×

आजम और शिवपाल के ऑफिस पर लगी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा की नेम प्लेट

sujeetkumar
Published on: 20 March 2017 10:42 AM GMT
आजम और शिवपाल के ऑफिस पर लगी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा की नेम प्लेट
X

लखनऊ: यूपी के नए मुख्यमंत्री के फेस के लिए कई दिनों तक कई नामों पर चर्चाएं चली और अंत में गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाय गया। बीजेपी सरकार में दो डिप्टी सीएम भी बनाएं गए। जिसमें बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और लखनऊ के मेयर डॉ. दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम का कार्यभार सौंपा गया।

सीएम आदित्यनाथ योगी ने सोमवार (20 मार्च) को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को विधानभवन में उनकी पसंद के कार्यालय कक्ष आवंटित करने के आदेश दिए। जिसके बाद विधानभवन में सपा नेता आज़म खान के ऑफिस में केशव प्रसाद मौर्य और शिवपाल सिंह यादव के ऑफिस में डॉ. दिनेश शर्मा के नाम की प्लेट लगा दी गई।

क्या डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने

-केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि हम सभी लोक कल्याण संकल्प पर चर्चा कर रहे है।

-जैसे ही बंटवारा होगा सभी को सूचित कर दिया जाएगा।

-इलाहाबाद में बीएसपी के नेता की हुई हत्या के मामले पर मौर्य ने कहा कि इस घटना को लेकर प्रमुख सचिव गृह को निर्देश जारी कर दिए है।

क्या डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा

-डॉ. दिनेश शर्मा ने बातचीत के दौरान कहा कि अब यहां रोज बैठकें होंगी।

-आप चिंता न करें 5 साल हर घटना और हर मुद्दे पर एक्शन लिया जाएगा।

-किसान कर्ज माफी को लेकर उन्होंने कहा कि कैबिनेट की पहली मीटिंग तो होने दीजिए।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story