TRENDING TAGS :
GST पर बोले उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या- इससे प्रगति की ओर बढ़ेगा देश
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या बोले आज का दिन राष्ट्र के लिए प्रगति पर ले जाने वाला दिन है। आज विरोध का कोई औचित्य नही है l
कानपुर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या बोले आज का दिन राष्ट्र के लिए प्रगति पर ले जाने वाला दिन है। आज विरोध का कोई औचित्य नही है l एक देश एक कर GST लागु हो रहा है। इसमें सभी दलों का समर्थन प्राप्त है l
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से सभी स्कूल खुल रहे है। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए हमने फैसला किया है कि हमारे सभी विधायक और मंत्री एक-एक स्कूल को गोद लेंगे जो समय-समय पर शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देंगे l
योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर वह कानपुर पहुंच कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया l
GST से व्यापारियों को फायदा- केशव प्रसाद मौर्या
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि GST के आने से व्यापारियो का हित होगा। जो कर चोरी करते थे उसपर रोक लगेगी।
- व्यापारियों का किसी भी स्तर पर उत्पीडन न हो पाए GST के अंदर उसकी भी व्यवस्था की गई है l
- कुछ व्यापारी संगठन की मांगे है पहले तो व्यापारी संगठनों से यही अपील करूँगा कि वह विरोध का रास्ता छोड़ दे l
- उन्होंने कहा कि जो उत्पीड़न पहले हुआ वो कोई साधारण बात नहीं। मगर अब ऐसा नहीं होगा।
- वैट में रजिस्ट्रेशन के 5 लाख का टार्न ओवर हो तो करना पड़ता था l अब यदि 20 लाख तक का टार्न ओवर है उसे रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नही है l
उन्होंने कहा कि हर बच्चे को शिक्षा मिले, यह हमारी प्राथमिकताओं में रहा है l 01 जुलाई से उत्तर प्रदेश के अन्दर विद्यालय प्रारंभ होगे, हम लोग नया यूनीफार्म और शिक्षा में अलग गुणवत्ता आए l इसके लिए सभी विधायक, मंत्री एक-एक विद्यालय गोद लेकर शिक्षा के स्तर में सुधार का ध्यान रखकर काम करेंगे l