TRENDING TAGS :
चरण सिंह, अजित और जयंत के खिलाफ FB पोस्ट से RLD कार्यकर्ता खफा
मुजफ्फरनगरः फेसबुक पर आरएलडी के संस्थापक रहे चौधरी चरण सिंह, मौजूदा अध्यक्ष अजित सिंह और उनके बेटे जयंत चौधरी के खिलाफ पोस्ट किए जाने को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार को आंदोलन पर उतर आए। कार्यकर्ताओं ने सारे पोस्ट की कॉपी पुलिस को सौंपी है। इन पोस्ट में अजित और जयंत के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणियां की गई हैं।
क्या है मामला?
-फेसबुक पर चरण सिंह, अजित और जयंत के खिलाफ आपत्तिजनक बातें पोस्ट की गई थीं।
-इन पोस्ट में कवाल कांड का भी जिक्र किया गया था, जिसके बाद 2013 में मुजफ्फरनगर में दंगे हुए थे।
-कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पुलिस जानकारी के बावजूद कोई कदम नहीं उठा रही है।
-बीजेपी पर फिर से दंगा कराने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया।
-आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने की आरएलडी ने मांग की है।
क्या कहना है पुलिस का?
-एसपी क्राइम प्रदीप गुप्ता ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
-आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करने वालों की पहचान के बाद कार्रवाई होगी।
-एसपी के मुताबिक हर पोस्ट को चेक करना पुलिस के लिए संभव नहीं होता है।
फोटोः विवादित फेसबुक पोस्ट (इनसेट) के खिलाफ आरएलडी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन