×

कानपुर में कार से डेटोनेटर बरामद, यूपी-बिहार की नंबर प्लेट्स मिलीं

Rishi
Published on: 8 July 2016 1:26 AM IST
कानपुर में कार से डेटोनेटर बरामद, यूपी-बिहार की नंबर प्लेट्स मिलीं
X

कानपुरः ईद के मौके पर गुरुवार को कानपुर के जाजमऊ पुलिया पर एक लावारिस कार मिली। इसमें बड़ी तादाद में डेटोनेटर थे। डेटोनेटर मिलने की खबर से पुलिस के होश उड़ गए। डेटोनेटर राजस्थान के धौलपुर के हैं और इनकी बरामदगी से साजिश की बू आ रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। खास बात ये भी है कि कार से यूपी के इलाहाबाद और बिहार की नंबर प्लेट्स भी मिली हैं।

knp-car-1 कार से 300 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं

क्या है मामला?

-चकेरी के जाजमऊ पुलिया पर लावारिस हालत में कार खड़ी थी।

-इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो कार की जांच की गई।

-कार में बिहार की नंबर प्लेट लगी थी, अंदर इलाहाबाद के नंबर वाली प्लेट रखी थी।

-कार से एक पैकेट में रखे बड़ी तादाद में डेटोनेटर बरामद किए गए।

डेटोनेटर का क्या होता है इस्तेमाल?

-कार से 300 से ज्यादा डेटोनेटर पुलिस ने बरामद किए हैं।

-डेटोनेटर का इस्तेमाल चट्टानों को उड़ाने में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक में धमाका करने में होता है।

-पुलिस ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है, एसएसपी शलभ माथुर जांच की बात कह रहे हैं।

-एसपी पूर्वी सोमेंद्र वर्मा ने बताया कि फिलहाल कार किसकी है, इसकी जांच कर रहे हैं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story