×

सीनियर आईएएस देवेंद्र चौधरी की वापसी से अफसरशाही में मचा हड़कंप

Rishi
Published on: 13 Jan 2018 11:10 PM IST
सीनियर आईएएस देवेंद्र चौधरी की वापसी से अफसरशाही में मचा हड़कंप
X

लखनऊ : यूपी की अफसरशाही में हडकंप मचा हुआ है। 1981 बैच के सीनियर आईएएस अफसर देवेंद्र चौधरी की कार्यकाल पूरा किये बिना ही मूल कैडर में वापसी के कई निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।

ये भी देखें : यूपी की आईएएस नौकरशाही: योगी जी तलाश रहे, कहाँ है x- फैक्टर?

देवेंद्र चौधरी मुख्य सचिव राजीव कुमार के बैच के हैं। इसी वजह से प्रशासनिक हलकों में किसी बड़े उलट फेर की आशंका जताई जा रही है। दरअसल यूपी की अफसरशाही में मुख्य सचिव को बदले जाने की चर्चा पिछले एक महीने से चल रही है। यूपी में आईएएस व आईपीएस अफसरों के बीच लंबे समय से तनातनी है। इस विवाद को सुलझाने की सीएम की पहल भी नाकाम हो चुकी है। क्योंकि मुख्य सचिव ने 27 अक्टूबर के अपने आदेश को वापस लेने और कमिश्नरी सिस्टम की तरफ कदम बढ़ाने की पहल को सिरे से नकार दिया था। अब देवेंद्र चौधरी की यूपी कैडर में वापसी की खबरों के बीच प्रशासनिक हलकों में खलबली मची हुई है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story