×

भक्‍त ने पूरी की दादी की इच्‍छा, काशी विश्वनाथ को दान दिया 5cr. का भवन

Admin
Published on: 31 March 2016 7:06 PM IST
भक्‍त ने पूरी की दादी की इच्‍छा, काशी विश्वनाथ को दान दिया 5cr. का भवन
X

वाराणसी: काशी विश्वनाथ के दरबार में वैसे तो दूर-दूर से लोग आते हैं। भक्‍त बाबा से मुरादे मांगते हैं। मुराद पूरी होने पर उनके दरबार में कुछ ना कुछ अर्पित भी करते हैं, लेकिन उनके एक भक्त ने बिना किसी स्वार्थ के अपनी पांच करोड़ की सम्पत्ति मंदिर को समर्पित कर दी।

मंदिर के विस्तार के लिए शहर के उद्योगपति गणेश गुप्त ने अपने पुश्तैनी मकान को बाबा को समर्पित कर दिया। रजिस्ट्री की औपचारिकता पूरी होने के बाद भवन के दस्तावेज मंदिर ट्रस्ट के हवाले कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें...प्रमुख सचिव पहुंचे विश्वनाथ मंदिर, किया विकास कार्यों का निरीक्षण

क्‍या है पूरा मामला

-दशाश्वमेध के पास ही गणेश गुप्त का मकान है, इसकी कीमत लगभग पांच करोड़ रुपए है।

-गणेश गुप्ता ने हाल ही में भवन की मरम्मत कराई थी, उनकी इच्छा इसे धर्मशाला बनाने की थी।

-इससे विश्वनाथ के दरबार में दर्शन को आने वाले भक्‍तों को ठहरने के लिए जगह बनेगी।

क्‍या कहा गणेश गुप्‍त ने

-गणेश गुप्त ने कहा अन्य लोगों को भी ऐसा करना चाहिए ।

-ताकि बाबा विश्वनाथ क्षेत्र का विस्तारीकरण हो सके।

-गणेश ने कहा कि दादी की इच्छा पर उसने भवन को दान दिया है।

काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के नाम पर हुई रजिस्ट्री

-रजिस्ट्री में 34 लाख 70 हजार 20 रुपए का स्टांप लगा है ।

-स्टांप की धनराशि काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने दी है।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी एमपी सिंह ने कहा

-मंदिर के विस्तारीकरण के लिए लगातार प्रयास चल रहा है।

-इसी कड़ी में गणेश गुप्त ने खुद आगे आकर अपना मकान दान में दिया है।

-जल्द ही न्यास परिषद की बैठक का आयोजन किया जायेगा।

-बैठक में भवन के उपयोग की कार्ययोजना बनाई जाएगी।

-मंदिर के आस पास के रहने वाले लोगों से वार्ता चल रही है कुछ और लोग अपनी सम्पत्ति को दान में दे सकते हैं।



Admin

Admin

Next Story