×

महाशिवरात्रि : शिव भक्तों ने बैंड-बाजे के साथ निकाली भोलेनाथ की बारात, भूत-पिशाच बन कर आए बाराती

एक तरफ जहाँ देश के पौराणिक शिव मन्दिरों में शिवरात्रि पर आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ शिव महिमा के अलग-अलग स्थानों पर

tiwarishalini
Published on: 24 Feb 2017 3:48 PM IST
महाशिवरात्रि : शिव भक्तों ने बैंड-बाजे के साथ निकाली भोलेनाथ की बारात, भूत-पिशाच बन कर आए बाराती
X

बाराबंकी : एक तरफ जहाँ देश के पौराणिक शिव मन्दिरों में शिवरात्रि पर आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ शिव महिमा के अलग-अलग स्थानों पर तरह-तरह के आयोजन हो रहे है। आज बाराबंकी में शिव भक्तों ने भगवान् शिव के विवाह के लिए शिव बारात निकाली । इस शोभायात्रा में भक्तों ने अबीर -गुलाल खेलकर बारात की रौनक बढ़ा दी।

क्या है पूरा मामला

-बाराबंकी के बंकी कस्बे से शिवभक्तों द्वारा निकाली गई। यह शिव बारात लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही।

-यहां हर वर्ष महाशिवरात्रि के दिन शिव बारात निकाली जाती है। इस बारात में लोग भूत -पिशाचों का रूप धर कर बाराती बन बारात में शामिल हुए।

-लोगों ने इस बारात के लिए जगह-जगह प्रसाद के रूप में ठंडई के स्टाल लगा रखे थे ।

-महाशिवरात्रि पर निकली इस बारात में नाचते -गाते शिवभक्ति में लीन बाराती पूरे जोश में अबीर -गुलाल उड़ाते हुए पूरे नगर में घूमे।

-यह बारात पूरे जिले में आकर्षण का केंद्र बनी रही।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story