TRENDING TAGS :
नारी सुरक्षा सप्ताह: love marriage के दोहरे मापदंड के सवाल पर सकपकाए DGP
आईटी कालेज में "नारी सुरक्षा सप्ताह" का उद्घाटन करने पहुंचे डीजीपी एक छात्रा के सवाल पर सकपका गए। यूपी सरकार ने प्रदेश में 4 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक नारी
लखनऊ: आईटी कालेज में "नारी सुरक्षा सप्ताह" का उद्घाटन करने पहुंचे डीजीपी एक छात्रा के सवाल पर सकपका गए। यूपी सरकार ने प्रदेश में 4 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक नारी सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्णल लिया है।इसका नोडल अफसर आईजी वीमेन पावर लाइन नवनीत सिकेरा को बनाया गया है। सोमवार को उद्घाटन समारोह में आईटी कालेज की छात्रा ने डीजीपी से सवाल किया कि आखिर एक ही जैसे इशू पर दोहरे मापदंड क्यों अपनाये जाते हैं।यह लव मैरेज को लेकर था। जिस पर डीजीपी सकपका गए।
उत्तर प्रदेश में 4 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक "नारी सुरक्षा सप्ताह" मनाये जाने का निर्णय हुआ है। आज आईटी कालेज लखनऊ में पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह और आईजी वीमेन पावर लाइन नवनीत सिकेरा ने "नारी सुरक्षा सप्ताह" का उदघाटन किया। इस मौके पर डीजीपी ने छात्राओं को चुप्पी तोड़ने और खुल कर बोलने की नसीहत दी।
डीजीपी ने कहा की सोशल मीडिया के ज़रिये होने वाले साइबर क्राइम का ख़तरा अधिक रहता है। इस लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल एलर्ट रह कर करें। उन्होंने कहा कि फेसबुक पर फ्रेंड्स की संख्या बढ़ाने से कुछ नहीं होने वाला क्यों की अनजान से हुई दोस्ती और चैटिंग से धोखा मिल सकता है इस लिए एलर्ट रहने की ज़रुरत है।
इस के बाद सवाल जवाब का दौर शुरू हुआ। कालेज की छात्रा निधि सिंह के सवाल से जहां डीजीपी सकपका गए वहीं छात्राओं ने क्लैपिंग के ज़रिये इस सवाल का ज़ोरदार स्वागत किया। निधि ने डीजीपी की तरफ सवाल उछाला कि जब लड़की अपनी मर्ज़ी से शादी कर चली जाती है तो कहा जाता है लड़की भाग गई और जब लड़का अपनी मर्ज़ी से शादी कर के जाता है तो कहा जाता कि लड़का घर छोड़ कर चला गया आखिर ऐसा दोहरा मापदण्ड क्यों? निधि के इस सवाल पर डीजीपी ने कुछ देर ठहरने के बाद कहा कि समाज में इस तरह की बुराई फैली हुई है लड़की के अपनी मर्ज़ी से शादी करने पर लोग उस घर में रिश्ता तक नहीं करते हैं। इसीलिये महिल सुरक्षा और महिला सम्मान के लिए इस तरह के कार्यक्रम हो रहे है। ताकि लोगों के साथ साथ छात्राओं को भी जागरूक बनाया जा सके। इस के अलावा सेल्फ डिफेन्स और आईटी सिटी में सुरक्षा को लेकर भी सवाल आये जिस पर डीजीपी ने जवाब दिया।
इस अवसर पर डीजीपी ने माना की एंटी रोमियो स्क्वायड की शिकायतें आ रही थीं। इसी लिए स्क्वायड को ट्रेन्ड करने के लिए 1090 में ट्रेनिंग दिलाई जा रही है। ताकि भविष्य में इस तरह की शिकायत न आएं।
"नारी सुरक्षा सप्ताह" का ड्राफ़्ट आईजी वीमेन पावर लाइन 1090 नवनीत सिकेरा ने तैयार किया है। प्रदेश भर के ग्रामीण इलाक़ों के स्कूल में इस दौरान कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिस में महिला सुरक्षा और उनके अधिकार के क़ानूनी पहलू छात्राओं को बताये जाएंगे।