×

DGP जावीद अहमद ने पुलिस अफसरों से की अपील, कहा- देखें फिल्म PINK

By
Published on: 24 Sept 2016 11:02 AM IST
DGP जावीद अहमद ने पुलिस अफसरों से की अपील, कहा- देखें फिल्म PINK
X
वैलेंटाइन डे पर DGP की युवाओं को नसीहत, कहा- कानून के साथ-साथ दूसरों का भी करें सम्मान

dgp-ahmad

लखनऊः डीजीपी जावीद अहमद ने अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक देखने की अपील की है। जेंडर अवेयरनेस पर बनी पिंक को बेहतरीन फिल्म की संज्ञा देते हुए जावीद अहमद ने कहा कि इस फिल्म से पुलिस अफसरों को संवेदनशील जेंडर इशू पर बेहतर काम करने की सीख मिलेगी। पुलिस महानिदेशक ने बाक़ायदा ट्वीट कर अफसरों के साथ सभी पुलिस के जवानो को पिंक फिल्म देखने की अपील की है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें डीजीपी का ट्वीट...



आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या है फिल्म की कहानी...

film-pink

फिल्म- पिंक

निर्देशक- अनिरुद्ध रॉय चौधरी

निर्माता- शूजित सिरकार और रश्मि शर्मा

अवधि- 2 घंटे 16 मिनट

रेटिंग- 3.5/5

कलाकार- अमिताभ बच्चन, ताप्सी पन्नू, कृति कुलहरी, आन्द्रैया तैरांग, पियूष मिश्रा अंगद बेदी आदि।

फिल्म पिंक आपको अंदर तक भेद कर रख देगी। कम भाषणबाजी और बेहतरीन तर्क के साथ लाजवाब कोर्टरूम ड्रामा रचती है । धीरे धीरे ये आपको अपनी कहानी में दाखिल कराकर आपको सभी घटनाओं का चश्मदीद बना देती है और जब जिरह छिड़ती है तो आप अपना दिल दिमाग सभी कुछ उस समाज के सामने बेबस पाते हैं जहां रौशनी के पांव में अंधेरे की बेड़ियां पहनाने का शगल पाल लिया गया हो। पिंक कमर्शियल फिल्म की तरह व्यवहार करते हुए भी सच्ची लगती है। लेकिन इंटरवल के पहले और उसके बाद के कहने में फिल्म अलग-अलग छोर पर होती है जिसकी वजह से एक कमी सी महसूस होती है फिल्म को देखने पर मगर ये पकड़ में नहीं आती।



Next Story