×

डीजीपी को देख नहीं किया सैल्यूट, दरोगा और सिपाही दोनों सस्पेंड

Manali Rastogi
Published on: 13 Sept 2018 12:31 PM IST
डीजीपी को देख नहीं किया सैल्यूट, दरोगा और सिपाही दोनों सस्पेंड
X

लखनऊ: डीजीपी ओपी सिंह को सैल्यूट न करना दो पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। डीजीपी अपनीसरकारी गाड़ी से एस्कार्ट के साथ किसी निजी काम से नोएडा जा रहे थे। सेक्टर-45 की आम्रपाली चौकी के पास तैनात दरोगा हरिभान सिंह और सिपाही योगेश कुमारडीजीपी के काफिलें को पहचान ही नहीं पायें।

यह भी पढ़ें: NHM Job: असम में चिकित्सा अधिकारी के लिए निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

डीजीपी के सादी वर्दी में होने के कारण दोनो पुलिसकर्मी डीजीपी को न पहचान पायें और न ही सैल्यूट किया।दोनों को बिना टोपी के ड्यूटी करते देख डीजीपी ने अपनी गाड़ी के पास बुलाया।डीजीपी ने टोपी न लगाने का कारण पूछा तो दोनो उल्टे उन्हीं से ही सवाल-जवाब करने लगे।

दोपहर बाद जब यह बात एसएसपी अजय पाल शर्मा को पता चली तो दोनो पुलिसकर्मियों को अनुशासनहिनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story