×

भड़के DGP! कहा- मैं उत्तर प्रदेश का डीजीपी हूं इंडिया का नहीं, सवाल था ऐसा

मीडिया द्वारा महिला सुरक्षा और बलात्कार के सवाल पर भड़के DGP कहा " मैं उत्तर प्रदेश का DGP हूँ इंडिया का DGP नही हूँ, हमारे यहां 28% की ब्लात्कार की घटनाओं में कमी आई है, की बात बोलते हुए मीडिया के सवालों से डीजीपी कुर्सी छोड़कर भाग खड़े हुए| 

Shivakant Shukla
Published on: 4 Dec 2019 7:30 PM IST
भड़के DGP! कहा- मैं उत्तर प्रदेश का डीजीपी हूं इंडिया का नहीं, सवाल था ऐसा
X

इटावा: उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह बुधवार को इटावा पहुँचे जहां उन्होंने सबसे पहले पासिंग ट्रेनी महिला रिक्रूट से पुलिस लाइन में सलामी ली और पुलिस लाइन के आवासों का निरीक्षण किया। इसके बाद यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में कई जनपदों के एसएसपी,एसपी के साथ समीक्षा बैठक की।

प्रदेश के पुलिस महकमे के मुखिया ओपी सिंह ने इटावा पहुँचकर अपने विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक करने के बात मीडिया से बात की मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए डीजीपी ने कहा आप लोग जब तक सवाल करेंगे तब मैं जवाब देता रहूंगा वही मीडिया कर्मियों ने जब एक के बाद एक महिलाओ पर बलात्कार के मामले पर सवाल पूछना शुरू किया तो डीजीपी ने सवाल के जवाब देते हुए मीडिया पर झल्लाए।

ये भी पढ़ें—योगी सरकार में खत्म हुए संगठित अपराध, क्राइम की घटनाएं हुई कम

मीडिया द्वारा महिला सुरक्षा और बलात्कार के सवाल पर भड़के DGP कहा " मैं उत्तर प्रदेश का DGP हूँ इंडिया का DGP नही हूँ, हमारे यहां 28% की ब्लात्कार की घटनाओं में कमी आई है, की बात बोलते हुए मीडिया के सवालों से डीजीपी कुर्सी छोड़कर भाग खड़े हुए|

वहीं जब जिला मैनपुरी में नवोदय विद्यालय की बालिका के साथ हुई घटना के सवाल का जवाब देते हुए कहा एसआईटी जांच कर रही है मुख्यमंत्री जी इस मामले पर काफी गम्भीर रुख अपनाये हुए है कारवाही भी जा चुकी है हमने जांच करने वाली पूरी टीम पूरी छूट दे रखी है दोषियों को सजा दिलाएंगे निष्पक्ष कार्यवाही की जा रही है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story