×

लॉकडाउन में किराया न देने पर, ढाबा मालिक ने ढाया कहर, तीन घायल

नाराज ढाबा मालिक ने अपने साथियों के साथ आज दिन दहाड़े किरायेदार के परिवार पर लाठी-डंडे से हमला कर दो महिलाओं समेत तीन लोगों को पीट पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

राम केवी
Published on: 30 April 2020 4:34 PM IST
लॉकडाउन में किराया न देने पर, ढाबा मालिक ने ढाया कहर, तीन घायल
X
dhaba pr bikhra saman va ghayal mahila (inset)

शाहजहांपुर। लाॅकडाउन घोषित होने के बाद सरकार ने उन गरीब किरायेदारों के लिए राहत भरे बयान दिये गए थे, जिनके रोजगार बंद हो गए थे और उनको किराया देना पड़ता था। लेकिन यूपी के शाहजहांपुर में दबंग ढाबा मालिक ने किराया न मिलने पर किरायेदारों पर लाठी-डंडे से जमकर कहर बरपाया है। हमले में एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल घटना थाना मिर्जापुर के जरियनपुर चौराहे के पास की है। यहां नीलम गुप्ता नाम की महिला ने कुछ दुकाने किराये पर ली थी। उन दुकानों को महिला ने ढाबा बना लिया था। लेकिन लाॅकडाउन के बाद पिछले एक माह से ढाबा बंद चल रहा है। महिला और उसका परिवार उसी ढाबे मे रहता है। लेकिन ढाबे के मालिक मेघनाथ यादव को लाॅक डाउन मे भी महिला से किराया चाहिए था। मालिक ने जब किराया मांगा तो महिला ने लाॅक डाउन खुलने के बाद किराया देने की बात की।

किराया न मिलना बर्दाश्त नहीं हुआ

इस बात से नाराज ढाबा मालिक ने अपने साथियों के साथ आज दिन दहाड़े किरायेदार के परिवार पर लाठी-डंडे से हमला कर दो महिलाओं समेत तीन लोगों को पीट पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

घायल महिला नीलम गुप्ता के मुताबिक लाॅक डाउन होने के कारण किराया देने मे दिक्कतें आ रही हैं। हमने मालिक से कहा था कि लाॅक डाउन खत्म होने के बाद किराया दे देंगे। इसी बात से नाराज होकर मालिक ने हमारे घर पर आकर जमकर लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। जिसमे दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हुए हैं।

एसओ मिर्जापुर दिलीप यादव का कहना है कि किराये को लेकर मालिक और किरायेदार के बीच विवाद हुआ था। जिसमे मालिक ने किरायेदार पर हमला कर दिया। घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

शाहजहांपुर से आसिफ अली की रिपोर्ट

राम केवी

राम केवी

Next Story