TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Saharanpur News: भाजपा एक परिवार है, धानवा निवासी अहसान राव ने कहा- भाजपा की सरकार सुरक्षित महसूस कर रहे हैं

Saharanpur News: धानवा निवासी अहसान राव ने कहा कि मुस्लिम समाज से आने वाले बाबर नाम का व्यक्ति जिसका कसूर जिसका गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने भारतीय जनता पार्टी की जीत पर जश्न मनाया।

Neena Jain
Report Neena JainPublished By Shashi kant gautam
Published on: 1 April 2022 8:33 PM IST
Saharanpur News:BJP is a family, Dhanwa resident Ahsan Rao said- BJP government is feeling safe
X

सहारनपुर: अहसान राव

Saharanpur News: सहारनपुर में हुई गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की जनसभा में 'भारत माता की जय' के नारे लगाकर चर्चाओं में आने वाले अहसान राव (Ehsan Rao) का कहना है कि यदि प्रदेश में सपा (Smajwadi Party) की सरकार बन गई होती तो उनकी भी हत्या हो गई होती। लेकिन भाजपा (BJP) की सरकार आने से वह खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

सहारनपुर जनपद के थाना गंगोह क्षेत्र (Thana Gangoh area) के धानवा निवासी अहसान राव ने कहा कि प्रदेश के अंदर मुस्लिम समाज (Muslim Brotherhood) से आने वाले बाबर नाम का व्यक्ति जिसका कसूर जिसका गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की जीत पर जश्न मनाया।

बाबर की हत्या का मामला

क्या भारतीय जनता पार्टी की जीत पर जश्न मनाना या मुसलमान विकासवादी सरकार को पसंद करना जिसमें कानून व्यवस्था का राज कायम हो ऐसी सरकार को पसंद करना गलत है। इसी वजह से बाबर की हत्या कर दी गई । बाबा भीम साहब अंबेडकर (Baba Bhim Saheb Ambedkar) का संविधान हमारे देश के अंदर।

देश 70 साल पहले आजाद हो चुका था लेकिन आज भी हमारे समाज कुछ कट्टरपंथी लोग ऐसे हैं जो भारतीय जनता पार्टी की जीत पर जश्न मनाने वाले मुसलमानों को मारने का काम करते हैं। उनमें से हमे भी एक हैं 10 तारीख से पहले हम लोगों को भी धमकी मिल रही थी कि अखिलेश यादव आ रहे हैं उसके बाद तुम सबको देख लेंगे तो हमें भी कहीं ना कहीं इस बात का खतरा था। लेकिन मोदी सरकार आने के बाद हम अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।

भारतीय जनता पार्टी एक परिवार

भारतीय जनता पार्टी (BJP) में सबका साथ सबका विकास के नेतृत्व में काम होता है । बाबर के हत्यारों को सजा ए मौत होनी चाहिए । उन्होंने जिस बेरहमी से बाबर को पत्थरों से मारने का काम किया है। यह प्रदेश के अंदर बहुत बड़ी घटना है। आगे कोई भी मुस्लिम समाज का व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में कदम नहीं उठा पाएगा। इसलिए निश्चित रूप से कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और आर्थिक स्थिति से बाबर की मदद मुख्यमंत्री और हमारी सरकार को करनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है।

बाबर के हत्यारे सपा के गुंडे थे- अहसान राव

भाजपा का विधायक सांसद एमपी यह कोई भी बूथ लेवल का मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी परिवार की नजर से देखती है। आदरणीय मुख्यमंत्री हमारे परम पूजनीय हैं। उनका कर्तव्य बनता था कि उनको बाबर की मां से बात करनी चाहिए और मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मैं भी आपका दूसरा बेटा हूं। यह सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम करने की विचारधारा है और जिन लोगों को भ्रम था कि बाबर के हत्यारों को जो सपा के गुंडे थे उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी तो बाबा का बुलडोजर निश्चित रूप से उन लोगों पर चलने का काम होगा।

taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story