×

डायल 100 के वाहनों का परिवहन विभाग में ‘DG’ सीरीज में होगा रजिस्ट्रेशन

प्रदेश सरकार ने सरकारी वाहनों के लिए पंजीयन चिन्ह को आरक्षित करने का अधिकार परिवहन आयुक्त को प्रदान कर दिया है। यह अधिकार उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली में पांचवा संशोधन कर दिया गया है। वर्णमाला के अक्षर ‘DG’ की पंजीयन सीरीज ‘डायल-100 के लिए आरक्षित की गई है।

zafar
Published on: 30 Sep 2016 3:39 PM GMT
डायल 100 के वाहनों का परिवहन विभाग में ‘DG’ सीरीज में होगा रजिस्ट्रेशन
X

लखनऊ: अखिलेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना डायल 100 के वाहनों का परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन के लिए पंजीयन चिन्ह आरक्षित कर लिया गया है। यह चिन्ह ‘DG’ होगा। यानि इस प्रोजेक्ट के वाहनों का रजिस्ट्रेशन ‘DG’ सीरीज में किया जाएगा।

परिवहन आयुक्त को मिला अधिकार

-प्रदेश सरकार ने सरकारी वाहनों के लिए पंजीयन चिन्ह को आरक्षित करने का अधिकार परिवहन आयुक्त को प्रदान कर दिया है।

-यह अधिकार उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली में पांचवा संशोधन कर दिया गया है। परिवहन आयुक्त के रविन्द्र नायक ने यह जानकारी दी।

-नायक ने बताया कि वर्णमाला के अक्षर ‘DG’ की पंजीयन सीरीज ‘डायल-100 परियोजना’ के वाहनों के लिए आरक्षित की गई है।

डायल-100 वाहन निदेशक यातायात के स्वामित्व में रहेंगे।

-इनके पंजीयन का आवेदन निदेशक यातायात या उनके द्वारा अधिकृत यातायात निदेशालय के किसी अन्य अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

-विक्रय पत्र भी निदेशक, यातायात के नाम से जारी किया गया है, जो प्रस्तुत किया जायेगा।

-DG वाली पंजीयन सीरीज डायल-100 परियोजना के वाहनों के लिए एक वर्ष तक आरक्षित रहेगी।

zafar

zafar

Next Story