×

VIDEO: ट्रेन से ऐसे हुई डीजल की लूट,किसी ने भरी बाल्टी तो किसी ने ड्रम

Admin
Published on: 15 Feb 2016 1:53 AM IST
VIDEO: ट्रेन से ऐसे हुई डीजल की लूट,किसी ने भरी बाल्टी तो किसी ने ड्रम
X

हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई में रविवार को अजीबोगरीब नजारा दिखा। लखनऊ से आनंद विहार जा रही 04403 स्पेशल ट्रेन के इंजन का डीजल टैंक का पाइप टूट गया और ट्रेन हरदोई स्टेशन पर रुक गई। जैसे ही लोगो को इंजन से निकलते डीजल का पता चला वहां लूट मच गई। लोग बाल्टी ड्रम और बोतल लेकर इंजन से निकलते डीजल को लूटने में जुट गए। आरपीएफ कर्मी भी मौके पर मौजूद रहे और लोग डीजल भरते रहे। आरपीएफ कर्मियों ने एकाध बार दिखावे के लिए लाठी फटका दिया।

- एक यात्री कैलाश के अनुसार, यह ट्रेन लखनऊ से देर से चली और यहां आते-आते इसका डीजल का टैंक फ़ट गया।

-ट्रेन रुकते ही सैकड़ों लोग इंजन पास दौड़ पड़े। लोग घरों से बाल्टी लाए और भरकर डीजल ले गए।

इंजल से डीजल लेते लोग इंजल से डीजल लेते लोग

क्या कहा लोको पायलट ने

-ट्रेन के लोको पायलट (ड्राइवर) आरके सहगल ने बताया कि वो लखनऊ से तीन बजे चले थे रास्ते में उन्हें डीजल टंकी के पाईप फटने की जानकारी मिली।

-कोई चीज टंकी से टकरा गई होगी जिस वजह से पाइप फटी है।

-स्टेशन मास्टर और रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी गई। ट्रेन को सही समय पर रोककर किसी अनहोनी से बचाने के लिए इंजन बंद कर दिया।



Admin

Admin

Next Story