×

Banda News: डीआईजी और एसपी ने खेला बैडमिंटन, बिना हार जीत के समाप्त हुआ मैच

Banda News: चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बाँदा पुलिस लाइन ग्राउंड में नवनिर्मित बैटमिंटन कोर्ट का लोकार्पण किया।

Anwar Raza
Report Anwar Raza
Published on: 4 Nov 2022 8:16 PM IST
X

Banda News (Social Media)

Banda News: चित्रकूट धाम परिक्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने आज बांदा पुलिस लाइन ग्राउंड में नवनिर्मित बैटमिंटन कोर्ट का लोकार्पण किया। पुलिस परिवार के कल्याण व खेलकूद किये जा रहे कार्यक्रमों के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में पुलिस लाइन में एक सुन्दर और विशाल बैटमिंटन कोर्ट बनकर तैयार हुआ था। जिसका लोकार्पण आज चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्र के हाथों किया गया है। इस दौरान एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा, पुलिस सर्किल ऑफिसर, इंस्पेक्टर मौजूद रहे है।

आज बांदा में बनकर तैयार हुए नए बैटमिंटन कोर्ट का लोकार्पण पुलिस चित्रकूट धाम परिक्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने किया। यह कोर्ट पुलिस परिवार के कल्याण व खेलकूद कार्यक्रमों के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में पुलिस लाइन में एक सुन्दर और विशाल बैटमिंटन कोर्ट बनकर तैयार हुआ था। इस दौरान डीईजी और एसपी के बीच मैच भी खेला गया, जिस मैत्री मैच का कोई निर्णय नहीं निकला और मैच बराबरी पर छूटा। इस दौरान एएसपी, पुलिस सर्किल ऑफिसर, इंस्पेक्टर कुछ आरक्षी आदि मौजूद रहे है।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story