×

सीएम योगी से 'डिजिटल बाबा' ने मांगा बर्थडे गिफ्ट, संतों के लिए आरक्षित हों बसों में सीटें

स्वामी राम शंकर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनसे एक गिफ्ट मांगा है। ये गिफ्ट समाज के गरीब साधु-संतों के लिए है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 7 Jun 2021 6:48 PM IST
सीएम योगी से डिजिटल बाबा ने मांगा बर्थडे गिफ्ट, संतों के लिए आरक्षित हों बसों में सीटें
X

स्वामी राम शंकर, फाइल फोटो, साभार-सोशल मीडिया 

सोशल मीडिया में डिजिटल बाबा के नाम से प्रसिद्ध युवा संन्यासी स्वामी राम शंकर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनसे एक गिफ्ट मांगा है। ये गिफ्ट कुछ और नहीं बल्कि उन्होंने अपने समाज के गरीब साधु-संतों के लिए मांगा है। जिससे वह उत्तर प्रदेश में आराम से सफर कर सकें। स्वामी राम शंकर ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर से ये अपील की है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है योगीजी हमारी इस इच्छा को जरुर पूरा करेंगे।

स्वामी राम शंकर ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि उत्तर प्रदेश के परिवहन निगम की बसों में साधु संतों के लिये सीट आरक्षित किया जाय और गरीब साधु-संतों को परिवहन निगम की बसों में 50 प्रतिशत किराया की रियायत दी जाय। सुनिये डिजिटल बाबा ने अपने सोशल पेज पर वीडियो पोस्ट करते हुये क्या है...


बता दें डिजिटल बाबा के नाम से मशहूर स्वामी राम शंकर ने गोरखपुर स्थित सीएम योगी के मठ के विद्यालय महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज से 12 तक की पढ़ाई की है। इसके बाद गोरखपुर विश्वविद्यालय से बी-कॉम किया और वैष्णव परम्परा में दीक्षा हासिल कर अध्यात्म के मार्ग पर चल पड़े। वह अब कथावाचक हैं। हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ धाम में रहते हैं।

5 जून को होता है सीएम योगी जन्मदिन

बता दें 5 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का 49वां जन्मदिन था। उनके जन्मदिन पर दिग्गज नेताओं ने बाधाई दी है। अब इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीiय अध्यकक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी को फोन करके बधाई दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Sha) ने को फोन करके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। Also Read - UP Coronavirus Update: यूपी में रिकवरी रेट बढ़ी, अब ये जिला भी हुआ कर्फ्यू फ्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम योगी को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी प्रदेश के और जन कल्याण के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं।



Rahul Singh Rajpoot

Rahul Singh Rajpoot

Next Story