×

सोशल मीडिया पर ना करना हेट पोस्ट, डिजिटल वॉलंटियर्स की रहेगी नजर

Admin
Published on: 18 April 2016 8:45 PM IST
सोशल मीडिया पर ना करना हेट पोस्ट, डिजिटल वॉलंटियर्स की रहेगी नजर
X

लखनऊ: सोशल मीडिया पर नफरत फैलाए जाने वाले पोस्ट पर अब डिजिटल वॉलंटियर्स रोक लगाएंगे। ये किसी भी घटना के बारे में तुरंत पुलिस को बताएंगे और संकट के समय सपोर्ट करेंगे। साथ ही सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे नफरत वाले पोस्ट के बारे में भी पुलिस को इन्फॉर्म करेंगे ताकि समय रहते कम्युनल टेंशन को रोका जा सके।

पुलिस विभाग में इन वालंटियर्स को बनाएगी एसपीओ

-दरअसल यूपी में अफवाहों, गलत सूचना और आपत्तिजनक संदशों को सोशल मीडिया पर वायरल किया जाता है।

-इससे कई मौकों पर कम्युनल तनाव फैलता है।

-पुलिस विभाग इन डिजिटल वॉलंटियर्स को एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) बनाएगा।

ऐसे लोगों को बनाया जाएगा डिजिटल वॉलंटियर

-जो लोग अच्छी तरह से फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप, यूट्यूब, इंस्ट्राग्राम, गूगल प्लस जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के उपयोग में दक्ष हैं, उनमें से अच्छी छवि के लोगों को डिजिटल वॉलंटियर बनाया जाएगा।

बन रहीं दो सोशल मीडिया लैब्स

-इन्हें शांति समितियों का सदस्य बनाया जाएगा।

-पुलिस के साथ समन्वय बनाकर करेंगे काम।

-राज्य में भी दो विशेष मीडिया लैब्स, मेरठ और लखनऊ में बन रही है।

-आपत्तिजनक संदेशों को ब्लॉक करने के लिए तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

-आईटी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।



Admin

Admin

Next Story