TRENDING TAGS :
VIDEO: साथ नजर आईं डिंपल और जया, पूर्वांचल संग्रहालय का किया लोकार्पण
गोरखपुर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में कन्नौज से समाजवादी पार्टी की एमपी डिम्पल यादव ने समाजवादी चिंतक और पूर्व एमपी स्वर्गीय मोहन सिंह की स्मृति में पूर्वांचल संग्रहालय का लोकार्पण किया।
इस समारोह में राज्यसभा सांसद और फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन भी शामिल हुईं । इस मौके पर मोहन सिंह की बेटी और राज्यसभा सदस्य कनकलता सिंह ने डिंपल यादव और जया बच्चन का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अशोक कुमार ने की।
देखें वीडियो ...
[su_youtube url="https://youtu.be/R8jFYZFAbkE" width="620" height="440"]
इस दौरान डिम्पल ने यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में स्टूडेंट्स के नहीं आने पर सवाल खड़े किए। वहीं, दोनों एमपी से मुलाकात नहीं हो पाने पर यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन पर हंगामा भी काटा।
बेटी ने पिता की इच्छा की पूरी
-यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रोफेसर पीसी त्रिवेदी ने स्वर्गीय मोहन सिंह से अनुरोध कर एक बहुउद्देशीय हाल के लिए सांसद निधि से सहायता की मांगी थी।
-मोहन सिंह ने न सिर्फ 2 करोड रुपए उपलब्ध कराएं, बल्कि शीघ्र से शीघ्र उन रुपयों को पास भी करा दिया था।
-हालांकि बाद में उस बहुउद्देशीय हाल को पूर्वांचल संग्रहालय बनाने का फैसला लिया गया।
-मोहन सिंह की इच्छा थी कि यूनिवर्सिटी में एक ऐसा संग्रहालय बनाया जाए, जहां पूर्वांचल की धरोहरों को संरक्षित किया जा सके।
-उनके निधन के बाद यह निर्णय लिया गया कि यूनिवर्सिटी में पूर्वांचल संग्रहालय का निर्माण होगा।
-स्वर्गीय मोहन सिंह की बेटी कनकलता सिंह के प्रयासों से शीघ्र ही पूर्वांचल संग्रहालय बनकर तैयार हो गया।
डिम्पल ने पूछा स्टूडेंट्स और कर्मचारी कहां है ?
-इसके उद्घाटन के अवसर पर शनिवार को गोरखपुर पहुंची जया बच्चन और डिंपल यादव ने पूर्वांचल संग्रहालय का उद्घाटन किया।
-डिंपल यादव ने मंच से आखिरकार यह पूछ ही लिया कि, यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में स्टूडेंट्स क्यों नहीं दिख रहे हैं।
-उन्होंने यह भी सवाल किया इतने बड़े कार्यक्रम में कर्मचारियों की अनुपस्थिति भी ठीक नहीं है।
कार्यक्रम में बोलतीं एमपी डिम्पल यादव
-हालांकि उन्होंने कार्यक्रम में नहीं सम्मिलित हो पाने वाले स्टूडेंट्स और कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया।
-इसका जवाब देते हुए कुलपति प्रोफेसर अशोक कुमार ने कहा कि परीक्षाएं चलने की वजह से स्टूडेंट्स इस समारोह में सम्मिलित नहीं हो पाए, लेकिन कर्मचारियों के न आने की वजह वह नहीं बता पाए।
-इन सब बातों से अनजान जया बच्चन और डिम्पल यादव कार्यक्रम में मौजूद रहीं।
कर्मचारियों ने किया हंगामा
-यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें एमपी जया बच्चन और डिंपल यादव से मिलने नहीं दिया गया और न ही कार्यक्रम में शिरकत करने का मौका दिया गया।
-जबकि उन्हें इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र भी दिया गया था।
-इसी बात से नाराज होकर कर्मचारी प्रशासनिक भवन पर हंगामा करने लगे।
हंगामा करते यूनिवर्सिटी के कर्मचारी
संग्रहालय में रखी गई हैं पूर्वांचल की ऐतिहासिक धरोहरें
-संग्रहालय में पूर्वांचल की ऐतिहासिक धरोहरो को संजोया गया है।
-जिसमे पूर्वांचल की खूबियों को दर्शाने वाली पेंटिंग, मिनिएचर यूनिवर्सिटी के प्राचीन इतिहास विभाग द्वारा हाल ही में बसडीला में कराई गई खुदाई से प्राप्त पुरातात्विक सामग्रियों को खास तौर पर रखा गया है।
-इसके साथ ही स्वर्गीय मोहन सिंह द्वारा यूनिवर्सिटी के लिए किए गए योगदान की तस्वीरें भी रखी गई हैं।
यह भी पढ़ें ... अब बनेगा समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, उतर सकेगा फाइटर प्लेन भी
क्या कहा डिम्पल यादव ने
-इस अवसर पर डिम्पल यादव ने कहा कि पूर्वांचल की संस्कृति के साथ यहां के लोगों में बेहद अपनापने का भाव है।
-मैं यहां पहली बार आयी हूं, लेकिन लोगों का प्यार देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि यह मेरी पहली यात्रा है।
-उन्होंने मोहन सिंह के बारे में कहा कि वह महान समाजवादी नेता थे।
-उन्हें पूर्वांचल के विकास की हमेशा चिंता रहती थी। उनका कृतित्व सभी के लिए प्रेरणादायी है।
-उम्मीद है उनके नाम पर स्थापित संग्रहालय सभी के काम आएगा।
-यह समाजवादी विचारों को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा।
क्या कहा जया बच्चन ने
-दीक्षा भवन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जया बच्चन ने कहा कि एक बेटी के कार्यक्रम में दो बहुएं सम्मिलित होने आई हैं।
-जया बच्चन ने कहा कि मोहन सिंह के नाम पर बना यह संग्रहालय नई पीढी के काम आएगा।
-आज हमारे बीच मोहन सिंह नहीं हैं, लेकिन उनके विचारों से सीख लेनी होगी।
-उन्होंने स्टूडेंट्स,नौजवानों और राजनीतिक क्षेत्र में काम कर रहे लोगों से भी आग्रह किया कि संग्रहालय से ज्ञान बढ़ाने में मदद लें।