×

यहां पहुंची डायनासोर की डेडबॉडी, गांव वालों का उमड़ा हुजूम

sudhanshu
Published on: 9 Aug 2018 11:39 AM GMT
यहां पहुंची डायनासोर की डेडबॉडी, गांव वालों का उमड़ा हुजूम
X

सहारनपुर: आपने अभी तक फिल्मों में ही डायनासोर देखा होगा। लेकिन यहां पर गुरूवार को एक ऐसा जंतु पाया गया, जो पूरी तरह से डायनासोर जैसा दिखता है। यूपी के सहारनपुर में एक डायनासोर प्रजाति सा दिखने वाला म्रत जानवर पड़ा दिखाई दिया। धान के खेत मे जानवर पड़ा होने की सूचना लगते ही ग्रामीणों का हुजूम जमा होने लगा। वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।

यमुना नदी में बहकर पहुंचा मृत जीव

जिले के थाना सरसावां क्षेत्र के ग्राम झरौली निवासी विश्वास का लड़का रजत उर्फ वासु बृहस्पतिवार को अपने खेत पर घूमने के लिए गया था। अचानक उसे अपने धान के खेत के कोने पर एक डायनासोर प्रजाति सा दिखने वाला एक मृत जानवर दिखाई दिया। अजीब से जानवर पड़ा होने की जानकारी उसने ग्रमीणों को दी। गाव में खबर लगते ही ग्रामीण जानवर को देखने के लिए खेतों की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों का अनुमान है कि यह जानवर बाढ़ के पानी में बहकर आया होगा। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची व जानवर को जाँच के लिए अपने साथ ले गयी।

गांव में तरह-तरह की चर्चाएं

इस दौरान डायनासोर प्रजाति सा दिखने वाला मृत जानवर का मिलना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं कुछ लोगों का मानना यह भी है कि यह मृत जानवर नेवला भी हो सकता है। वन क्षेत्राधिकारी हरज्ञान सिंह का कहना है कि मृत जानवर को जांच के लिए भेजा गया है जांच के बाद ही सही जानकारी मिल पायेगी।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story