×

DRI की छापेमारी में 40 किलो सोना जब्त, 150 करोड़ के घोटाले का खुलासा

22 कैरेट सोना बताकर माल बाहर भेजने की तैयारी की जा रही थी। जबकि जांच में जीरो प्रतिशत मेटल व कॉपर चेन के आभूषण मिले। डीआरआई ने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजारों में पहुंचाए गए सीमा शुल्क मुक्त सोने की कीमत 150 करोड़ रुपए है।

zafar
Published on: 20 Dec 2016 8:56 AM GMT
DRI की छापेमारी में 40 किलो सोना जब्त, 150 करोड़ के घोटाले का खुलासा
X

नोएडा: डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस यानी डीआरआई ने नोएडा में ज्वैलरी बनाने वाली एक यूनिट में छापा मार कर ऑफिस और ज्वैलरी यूनिट से करीब 12 करोड़ रुपए का 40 किलोग्राम सोना सीज किया है। इस मामले में डीआरआई ने यूनिट मालिक को गिरफ्तार किया।

शिपमेंट जांच में हुई पकड़

-शहर के स्पेशल इकोनोमिक जोन एनएचईजेड में लगी कई यूनिटों में 10 प्रतिशत डयूटी फ्री सोना आयात किया जाता है।

-यहां उस सोने से अलग-अलग तरह के आभूषण तैयार कर निर्यात किया जाता है।

-इस प्रक्रिया पर कस्टम विभाग की पूरी नजर रहती है।

-अगर इस सोने को निर्यात न कर सीधे भारतीय बाजार में उतार दिया जाए तो यह अवैध है।

सीमा शुल्क की चोरी

-इस मामले में डीआरआई ने दिल्ली कार्गो टर्मिनल से एक शिपमेंट पकड़ा।

-इसमें 22 कैरेट सोना बताकर माल बाहर भेजने की तैयारी की जा रही थी।

-जबकि जांच में जीरो प्रतिशत मेटल व कॉपर चेन के आभूषण मिले।

-डीआरआई ने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजारों में पहुंचाए गए सीमा शुल्क मुक्त सोने की कीमत 150 करोड़ रुपए है।

-आशंका है कि सरगना ने बैंक और अन्य एजेंसियों के बॉंन्ड के तौर पर आभूषण बनाने के लिए रखी सोने की छड़ें भी बाजार में उतार दीं।

40 किलो सोना जब्त

-हालांकि फैक्ट्री मालिक के यहां छापेमारी में 40 किलोग्राम सोना जब्त किया गया।

-बताया गया कि एनएसईजेड की इस इकाई ने दुबई से तस्करी कर लाए गए उच्च शुद्धता का सोना बाजार में उतार कर 10 % सीमा शुल्क बचाना चाहा था।

-इसके बाद डीआरआई ने एनएसईजेड स्थित कंपनी पर छापा मारा एक और कंसाइनमेंट पकड़ा जो निर्यात के लिए तैयार था।

-इसमें 35 किलोग्राम सोना बताया गया था जबकि जांच में 90 प्रतिशत कापर मिला।

-इस धोखाधड़ी में वास्तवित सोना बाजार में उतार दिया गया।

-डीआरआई की टीम आयातित सोने की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।

zafar

zafar

Next Story