×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वाराणसी : विदेश मंत्रालय के बुकलेट में अभी भी मंत्री हैं '#मीटू' वाले अकबर

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए पिछले आठ महीनों से तैयारी की जा रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम योगी की नजरें सम्मेलन की तैयारियों पर लगी थीं। बावजूद इसके कार्यक्रम के पहले दिन ही बड़ी लापरवाही सामने आई। प्रवासी भारतीयों के बीच बांटी जाने वाली बुकलेट में आयोजकों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर की भी फोटो छापी दी।

Rishi
Published on: 21 Jan 2019 4:18 PM IST
वाराणसी : विदेश मंत्रालय के बुकलेट में अभी भी मंत्री हैं #मीटू वाले अकबर
X

वाराणसी : प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए पिछले आठ महीनों से तैयारी की जा रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम योगी की नजरें सम्मेलन की तैयारियों पर लगी थीं। बावजूद इसके कार्यक्रम के पहले दिन ही बड़ी लापरवाही सामने आई। प्रवासी भारतीयों के बीच बांटी जाने वाली बुकलेट में आयोजकों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर की भी फोटो छापी दी। जबकि मीटू के आरोप लगने के बाद एमजे अकबर को मोदी मंत्रिमंडल से हटा दिया गया है। लापरवाही सामने आने के बाद आयोजकों ने बुकलेट तो हटा दी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बुकलेट में एमजे अकबर की फोटो वायरल हो चुकी थी।

ये भी देखें : दुल्हन बना बनारस, प्रवासी चखेंगे बनारसी बाटी-चोखा…लुत्फ़ लेंगे धोबिया डांस का

आयोजकों ने कराई किरकिरी

वाराणसी में आयोजित 15 वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 78 देशों के लगभग 6 हजार प्रवासियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सम्मेलन 21 जनवरी से 23 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान जो भी प्रतिनिधि सम्मेलन में आ रहे हैं उन्हें विदेश मंत्रालय की ओर से एक किट दिया जा रहा है। किट में बुकलेट भी है जिसके कवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह की तस्वीर छपी हैं। उनके साथ एमजे अकबर की भी फोटो है। फोटो के साथ उनका पद विदेश राज्य मंत्री लिखा गया है। बुकलेट में मोदी सरकार की कूटनीतिक सफलताओं का जिक्र किया गया है।

ये भी देखें :प्रवासी भारतीय दिवस 2019: पहले दिन ही एमजे अकबर को मिला पीएम मोदी का साथ, बवाल

एमजे अकबर पर ये है आरोप

पूर्व मंत्री एमजे अकबर पर 20 से अधिक महिला पत्रकारों ने मीटू के आरोप लगाए थे। मामला तूल पकड़ने के बाद एमजे अकबर को मंत्रिमंडल से रुखसत होना पड़ा। इस बीच प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बांटी गई बुकलेट के बाद पूर्व मंत्री फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। हालांकि बुकलेट के फ्रंट पेज पर 2014-2018 लिखा है। माना जा रहा है कि ये बुकलेट पुरानी है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जिस कार्यक्रम पर पूरे देश की नजर है, वहां इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई ?



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story