×

घर में घुसा गाय का बछड़ा, बहू-बेटों के साथ मिलकर महिला को मार डाला

Admin
Published on: 19 April 2016 12:06 PM IST
घर में घुसा गाय का बछड़ा, बहू-बेटों के साथ मिलकर महिला को मार डाला
X

बाराबंकी: घर में गाय की बछिया घुस जाने से शुरू हुए झगड़े में सगे जेठ ने बहू व बेटों के साथ मिलकर अपने भाई की पत्नी की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर तीन हत्यारोपियों को अरेस्ट किया है जबकि एक अभी भी फरार है।

क्या है मामला

-यूपी में बाराबंकी के थाना टिकैतनगर इलाके के विद्यानगर गांव में दो सगे भाई राकेश और कौशल रहते हैं।

-राकेश के परिवार में 35 वर्षीय उसकी पत्नी शांति देवी रहती थीं।

-जबकि दूसरे भाई कौशल के परिवार में उसकी पत्नी दो पुत्र और बहू रहते थे।

-दोनों परिवार में अक्सर मामूली झगड़े होते रहते थे।

यह भी पढ़ें... प्रेमिका के घर मिलने गए प्रेमी की हत्‍या, कैरोसीन डालकर जिंदा जलाया

बहू-पुत्रों के साथ मिलकर की हत्‍या

-सोमवार को राकेश की गाय की बछिया घूमते-घूमते पड़ोस में रहने वाले भाई कौशल के घर में घुस गई।

-इससे नाराज होकर कौशल और उसके पुत्रों ने शांति देवी से झगड़ा शुरू कर दिया।

-कौशल ने अपने पुत्रों के साथ अपने भाई की बीबी की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

बहू अब भी फरार

-घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

-इसमें कौशल और उसके दो बेटों मुकेश और रवि को अरेस्ट कर लिया गया है,जबकि बहू मंजू अब भी फरार है।

अपर पुलिस अधीक्षक शफीक अहमद ने क्‍या कहा

-इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

-एक अन्य आरोपी बहू मंजू की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।



Admin

Admin

Next Story