×

एनेक्सी सुरक्षाकर्मियों और एलआईयू इंस्पेक्टर के बीच जबरदस्त विवाद, चले लात-घूसे

shalini
Published on: 28 Jun 2018 3:13 PM IST
एनेक्सी सुरक्षाकर्मियों और एलआईयू इंस्पेक्टर के बीच जबरदस्त विवाद, चले लात-घूसे
X

लखनऊ: एनेक्सी में सुरक्षाकर्मियों और एलआईयू इंस्पेक्टर के बीच जबरदस्त विवाद हो गया। बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों के बीच लात- घूसों की बौछार होने लगी। ये पूरी घटना वहां तैनात भारी पुलिस फाॅर्स के सामने हुई मगर पुलिस ने अंत तक इसका मजा उठाया।

क्यों हुआ विवाद?

- खबरों के मुताबिक़ एलआईयू इंस्पेक्टर बिना पास के गेट में घुस रहे थे। जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो उन्होंने बवाल करना शुरू कर दिया।

- सुरक्षाकर्मियों के लाख मना करने पर भी जब इंपेक्टर नहीं माना तो बात बढ़ती गई और मारपीट तक पहुँच गई।

- घंटों तक चले इस विवाद को अंत में वहां मौजूद पुलिस ने शांत करवाया।



shalini

shalini

Next Story