TRENDING TAGS :
महाराष्ट्र विभागों के बँटवारे को लेकर उठापटक जारी
मुंबई, 1 जनवरी। महाराष्ट्र में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार बन तो गई है, लेकिन इसकी चाल काफी धीमी रह रही है। काफी जद्दोजहद के बाद सरकार बनने के एक लगभग एक महीने के बाद 30 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार संभव हो सका। इस विस्तार को दो दिन बीत रहे हैं, लेकिन अभी तक विभागों के बँटवारे को लेकर गतिरोध बने हुए हैं।
विभागों के बँटवारे को लेकर कांग्रेस असंतुष्ट
सूत्रों के मुताबिक सरकार में शामिल कांग्रेस इस सन्दर्भ में सबसे कमजोर कड़ी साबित हो रही है। एक तरफ जहाँ अच्छे विभागों के न मिलने के चलते मंत्री बन चुके कांग्रेसी नाराज हैं। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से बाहर रह गए कांग्रेसी भी कतई खुश नहीं नजर आ रहे हैं।
पुणे जिले के भोर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संग्राम थोप्टे को उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल विस्तार में जगह नहीं मिलने पर सोमवार को उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया। यहाँ तक कि उनके समर्थकों ने पुणे के कांग्रेस कार्यालय पर काफी तोड़ फोड़ भी की। हालांकि संग्राम थोप्टे ने किसी भी प्रकार के असंतोष पर कोई टिप्पणी नहीं की। लेकिन समर्थकों के कृत्य असंतोष को दिखाने के लिए काफी है। पृथ्वीराज चव्हाण, नसीम खान, प्रणति शिंदे, अमीन पटेल और रोहिदास पाटिल को भी मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर असंतोष है। ये सभी असंतुष्ट नेता सोमवार शाम पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर चुके हैं, इन्होंने अपनी चिंताओं को भी उनसे साझा किया। मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार में निर्वाचित सभी मंत्रियों ने राहुल गाँधी से भी उनके निवास पर मुलाकात की है।
विभागों के बँटवारे से बाकी भी कोई विशेष संतुष्ट नहीं
यह बात सही है कि कांग्रेस में असंतोष थोड़ा अधिक दिख रहा है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि शिव सेना और एनसीपी में पूर्ण शांति है। एनसीपी के प्रकाश सोलंके ने इस्तीफा देने की धमकी दी थी, लेकिन उन्हें मना लिया गया है। शिव सेना के भी पांच छह विधायकों के असंतुष्ट रहने की खबरें हैं। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इन सभी गतिरोधों से कैसे पार पाते हैं।
आज दिन भर महाराष्ट्र विधान भवन में लगातार बैठकें चलती रहीं, लेकिन अभी दो दिन बाद भी विभागों के बंटवारे पर कोई निश्चित सकी है। वैसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बँटवारा आज रात या कल तक हो जाएगा, क्योंकि ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी है।