×

छेड़खानी के बाद ग्रामीणों का तालिबानी न्याय, सुनेंगे तो कांप जाएगी रूह

एक 15 वर्षीया किशोरी के साथ कथित रूप से छेड़खानी की घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा युवकों को बंधक बनाकर उनका सिर मुंडन करने, होंठ ब्लेड से काटने व पिटाई करने का मामला सामने आया है।

SK Gautam
Published on: 22 May 2020 7:22 PM IST
छेड़खानी के बाद ग्रामीणों का तालिबानी न्याय, सुनेंगे तो कांप जाएगी रूह
X

अनूप कुमार हेमकर

बलिया: लॉक डाउन में जैसे ही थोड़ी छूट मिली, फिर छेड़खानी और दुष्कर्म की घटनाएं होने की ख़बरें आने लगी। कुछ इसी तरह की घटना उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव में घटी है। जिसमें एक 15 वर्षीया किशोरी के साथ कथित रूप से छेड़खानी की घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा युवकों को बंधक बनाकर उनका सिर मुंडन करने, होंठ ब्लेड से काटने व पिटाई करने का मामला सामने आया है।

युवकों को पकड़ कर बंधक बना लिया

जानकारी के अनुसार आज तड़के मानिकपुर पिंडारी ग्राम में एक 15 वर्षीया किशोरी के साथ तीन युवकों ने कथित रूप से छेड़खानी किया। छेड़खानी की घटना के पश्चात किशोरी के परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपी तीनों युवकों को पकड़ कर उनको बंधक बना लिया। उसके बाद उनके सिर का मुंडन किया।

https://www.facebook.com/newstrack/videos/648661522386640/

ये भी देखें: कोरोना महामारी से लड़ाई में हुए खर्च को सार्वजनिक करें यूपी सरकार: अखिलेश

ग्रामीणों ने तालिबानी सजा को आगे बढाते हुए युवकों को स्नान कराकर उनके होंठ ब्लेड से काटा गया तथा इसके बाद उनको ट्रेक्टर से रस्सी से बांधकर पिटाई की गई।

इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से तीन-तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है तथा दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story