×

जिला सहकारी बैंक में एक बार फिर सामने आया करोड़ो रुपय का भ्रष्टाचार

Gagan D Mishra
Published on: 24 Aug 2017 5:57 PM IST
जिला सहकारी बैंक में एक बार फिर सामने आया करोड़ो रुपय का भ्रष्टाचार
X
जिला सहकारी बैंक में एक बार फिर सामने आया करोड़ो रुपय का भ्रष्टाचार

फतेहपुर: जिले की सहकारी बैंक में 86 करोड़ के चर्चित घोटाले से अभी उबर भी नहीं पायी है कि करोड़ो के घोटाले का आरोप बैंक सचिव दिनेश कुमार सिंह पर लगने से हड़कम्प मचा हुआ है। बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दिनेश कुमार सिंह पर यह गम्भीर आरोप को-आपरेटिव बैंक स्टाफ एसोशियेशन यूपी के प्रान्तीय अध्यक्ष ब्रजेन्द्र स्वरूप सिंह ने लगाते हुए सहकारिता मंत्री से जांच की मांग की है।

सहकारिता मंत्री के निर्देश पर डीआर को-आपरेटिव इलाहाबाद ने सहायक निबंधक सहकारी समितियां फतेहपुर को एक सप्ताह के अन्दर जांच करके आाख्या देने के निर्देश दिये हैं।

सहकारिता मंत्री को दिये गये शिकायती पत्र में बताया गया है कि बैंक के सचिव महा प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह द्वारा कम्प्यूटरीकरण के लिये बाजार में 25 से 35 हजार रूप्ये तक आसानी से उपलब्ध कम्प्यूटरो को एकलाख 25 हजार रूपए का टेन्डर दिया गया है जिसकी जांच आवश्यक है।

इसी प्रकार बैंक द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में वाद पैरवी हेतु वकील नियुक्त होने के बावजूद सचिव दिनेश कुमार सिंह ने अपने रिश्तेदार देवेन्द्र प्रताप सिंह को अलग से वकील नियुक्त करके पांच लाख का भुगतान कर दिया गया जो पद के दुरूप्योग का जीता जागता प्रमाण है। दिनेश कुमार सिंह पर फर्जी खाते खोलना, छात्रवृत्ति घोटाला और अन्य प्रकार के टेन्डरों में कमीशन तथा पावना आदि में भी बिना कमीशन लिये काम न करने के आरोप लगाये गये हैं। देखना यह होगा कि लगातार अपने ही अधिकारियों और कर्ताधर्ताओं के भ्रष्टाचार की शिकार हो रही जिला सहकारी बैंक फतेहपुर के भ्रष्टाचार के लिये जिम्मेदार अधिकारी दिनेश कुमार सिंह पर क्या कार्यवाही होती है?

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story