TRENDING TAGS :
Raebareli News: एम्स पहुंचा जिला जेल, बहुतायत में मिले चर्म रोगी, सामने आई ये वजह
Raebareli News: दअरसल एम्स ने जिला जेल के भीतर कैदियों के लिए मेडिकल कैम्प का आयोजन किया था। इस दौरान लगभग साढ़े तीन सौ मरीज़ों का हेल्थ चेकअप किया गया जिनमें लगभग 50 से ज़्यादा मरीज़ चर्म रोग के मरीज देखे गए।
Raebareli News: सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में एम्स बनने के बाद अब इसका लाभ जिला जेल में बंदी कैदियों और महिलाओं को भी मिल रहा है। एम्स के एक जांच कैम्प में खुलासा हुआ है कि रायबरेली ज़िला जेल में चर्म रोगियों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है। यह खुलासा यहां आल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट के जेल के भीतर लगाए गए कैम्प में हुआ है। हालांकि इसकी वजह व्यक्तिगत साफ सफाई के प्रति लापरवाही के साथ नए आने वाले कैदियों का संक्रमित होंना बताया गया है।
दअरसल एम्स ने जिला जेल के भीतर कैदियों के लिए मेडिकल कैम्प का आयोजन किया था। इस दौरान लगभग साढ़े तीन सौ मरीज़ों का हेल्थ चेकअप किया गया जिनमें लगभग 50 से ज़्यादा मरीज़ चर्म रोग के मरीज देखे गए।
डॉ अनुज सिंह द्वारा बताया गया है कि जिला जेल में जो कैदी हैं एक दूसरे के संपर्क में आने से संक्रामक रोग पहले होता है जिसको लेकर उन दवाओं को दिया जा रहा है जिससे ये ठीक हो जाएंगे और इतने ही दांतों की बीमारी से पीड़ित भी मिले।
चिकित्सकों का कहना है कि मरीज़ जेल में बंद रहने और नए मरीज़ के संपर्क में आने के अलावा व्यक्तिगत साफ सफाई पर ध्यान नहीं देते जिस कारण से उन्हें चर्म रोग की समस्या आ रही है। उधर जेल में लगाये गए इस कैम्प को जेल प्रशासन कैदियों के लिए निहायत उपयोगी मानता है।
जिला जेल में बंद कैदियों के लिए यह दूसरी बार हेल्थ चेक अप हुआ है जिससे बंदियों में खुशी का माहौल भी देखने को मिला कुछ बंदियों ने अपनी शुगर के बारे में भी सलाह ली वहीं जेल अधीक्षक अविनाश गौतम ने बताया कि यह हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है कि हमारे जिला जेल में एम्स के डॉक्टर ने अपना कैंप लगाकर बंदी मरीजों का हेल्थ चेकअप किया, जिसमें आई के डॉक्टर स्किन के डॉक्टर और फिजिशियन डॉक्टर व हड्डियों के डॉक्टर सहित तमाम डॉक्टर ने बंदियों को हेल्थ चेकअप में सहयोग किया।
मैं इन सभी डाक्टरों को धन्यवाद देना चाहूंगा। एक कारागार पर बहुत ही व्यवस्थित सुविधा आमतौर पर जेल में नहीं मिल पाती है और एम्स के डॉक्टरों ने जो बंदी हैं। उनका इलाज किया यह हमारे लिए बहुत बड़ी गर्व की बात है।
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
रायबरेली में एनएच 232 पर लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सेमर पाहा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार एक युवक बाइक समेत ट्रक के नीचे फंस गया, जिस की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया।
बताया जा रहा है कि खनन विभाग के अधिकारी अचानक हाईवे के किनारे खड़े मौरंग से लदे ट्रकों का चालान करने लगे। खनन विभाग के अधिकारियों के डर से ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगे।
इसी दौरान बाइक सवार दो युवक ट्रक की चपेट में आ गए, एक की मौके पर मौत हो गई, दूसरे को गंभीर हालत में लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद ट्रक चालकों में और स्थानीय लोगों में खनन विभाग के अधिकारियों से आक्रोश देखने को मिला। ट्रक मालिकों का कहना है कि अगर खनन विभाग अचानक कार्यवाही करने के लिए ना पहुंचता ,तो यह घटना ना होती। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आरोप है कि ढाबे और भट्टे पर खड़ी गाड़ियों का चालान काटने पर ट्रकों में भगदड़ मचने से यह एक्सीडेंट हुआ है। खनन विभाग के अधिकारी ₹5000 प्रति ट्रक मांगने का लगाया आरोप लगाते हुए कहा हम लोग अंडरलोड गाड़ी लेकर चलते हैं फिर भी खनिज अधिकारी चेकिंग के नाम पर वसूली करते है। वहीं खनिज अधिकारी की इस हरकत से लोगों में आक्रोश फैलता देख खनिज अधिकारी तुरंत वहां से निकलना मुनासिब समझा।