×

सावधान भू-माफियाओं: अब अवैध कब्जे होंगे धराशायी, जौनपुर डीएम के सख्त निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के बढ़ रहे जमीन विवादों की जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि जमीन विवादों के मामलों के निस्तारण में तीव्रता दिखाएं।

Chitra Singh
Published on: 4 Feb 2021 1:25 PM GMT
सावधान भू-माफियाओं: अब अवैध कब्जे होंगे धराशायी, जौनपुर डीएम के सख्त निर्देश
X
सावधान भू-माफियाओं: अब अवैध कब्जे होंगे धराशायी, जौनपुर डीएम के सख्त निर्देश

जौनपुर। जनपद में बढ़ रहे जमीन विवादों तथा भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जों को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने काफी गंभीरता से लिया है। इसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा गत देर सायं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, समस्त उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक की गयी।

जमीनी विवादों पर बोले जिलाधिकारी

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के बढ़ रहे जमीन विवादों की जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि जमीन विवादों के मामलों के निस्तारण में तीव्रता दिखाएं। उन्होंने कहा कि जमीन विवाद के मामलों में सभी क्षेत्राधिकारी तथा एसडीएम समन्वय स्थापित करके एक साथ कार्य करें तथा 107 (16) के मामलों का गांववार रजिस्टर बनाएं। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस को और प्रभावी बनाये जाने के निर्देश दिए तथा कहा कि राजस्व एवं पुलिस विभाग अपने सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करें जिससे कि संभावित विवाद की सूचना पहले से ही प्राप्त हो जाए और अपराध होने से रोका जा सके।

jaunpur news

विश्व कैंसर दिवस: जौनपुर में बायोटेक्नोलॉजी के छात्र छात्राओं ने तैयार किए मॉडल

अवैध निर्माणों का हो ध्वस्तीकरण

जिलाधिकारी ने जनपद के बड़े भू-माफियाओं को चिन्हित करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे कर निर्माण कार्य कराया है। उनका ध्वस्तीकरण कराया जाए। बैठक में जनपद की कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि थानों पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण समय से तथा गुणवत्तापूर्वक कराये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थानों पर आने वाली शिकायतकर्ताओं द्वारा संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करें। उन्होंने समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि महिलाओं के प्रति होने वाले तथा गम्भीर अपराधों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे।

रिपोर्ट- कपिल देव मौर्य

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story