×

बस्ती डीएम के निर्देशः कोविड मरीजों के लिए अस्पताल 15 मई तक करें तैयार

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने जिले की अस्पतालों का निरीक्षण करे।

Amril Lal
Reporter Amril LalPublished By Shweta
Published on: 19 April 2021 7:27 PM IST
बस्ती डीएम के निर्देशः कोविड मरीजों के लिए अस्पताल 15 मई तक करें तैयार
X

बस्तीः कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने जिले की अस्पतालों का निरीक्षण करे। इस दौरान बस्ती जिलाधिकारी ने 200 करोड़ लागत की ओपेक कैली अस्पताल में पांच मंजिला पर बन रहे 250 बेड का नया भवन निर्माणाधीन होने के कारण संस्थाओं को फटकार लगाई।

बता दें कि जिलाधिकारी ने कहा कि अगर 15 मई तक अस्पताल का निमार्ण नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। वही बस्ती जिले के ओपेक कैली अस्पताल के 5 मंजिला नए भवन में कोविड-19 का एल-1 हॉस्पिटल बनाया जाएगा। ताकि कोरोना से जूझ रहे लोगों की इलाज में कमी न आ सके।

दरअसल आज अचानक से जिलाधिकारी निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने पाया कि कोविड-19 हॉस्पिटल का निर्माण बहुत धीमी गति से चल रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल का निर्माण 15 मई पूरा हो जाना चाहिए।

महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज

बस्ती जिले में महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज से संबद्ध ओपेक कैली अस्पताल के 5 मंजिला नए भवन में कोविड-19 का एल-1 हॉस्पिटल बनाया जाएगा। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने आज इसका निरीक्षण करके 15 मई तक कार्य पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित किया है। 100 बेड पर ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए पाइप लाइन लगाने तथा दोनों लिफ्ट चालू करने का भी निर्देश दिया है। पूरे भवन में आग बुझाने की व्यवस्था भी पूरी कराएं।


क्या कहा सीएमएसी डॉ. ने

सीएमएस डॉ. जीएम शुक्ला ने बताया कि इस अस्पताल के लिए आवश्यक सामग्री के लिए शासन को डिमांड भेज दी गई है। अनुमत प्राप्त होते ही निर्धारित कंपनी से सामान की आपूर्ति हो जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी ने फाइल तलब करते हुए विभाग के प्रमुख सचिव से शीघ्र सामग्री की अनुमति देने के लिए अर्ध शासकीय पत्र भिजवाने तथा फोन पर भी बात करने ।


वही जिलाधिकारी बस्ती ने आदेश देते हुए कार्यदायी संस्था को कहा कि जनरेटर, अग्निशमन, वेंटिलेटर का काम 15 मई तक पूरा कराएं। इसके साथ ही उन्होंने ऑक्सीजन उपलब्ध कराने वाली कंपनी के अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि साथ ही साथ ऑक्सीजन हेतु पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ करें ताकि समय से उसको भी पूरा किया जा सके।


Shweta

Shweta

Next Story