×

Lucknow: संचारी रोगों पर DM ने ली समीक्षा बैठक, CMO बोले- पूरी बांह के कपड़े पहनकर स्कूल जाएं बच्चे

Lucknow News: जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित हुई।

Shashwat Mishra
Published on: 14 Oct 2022 6:29 PM IST
Lucknow News In Hindi
X

Lucknow: संचारी रोगों पर DM ने ली समीक्षा बैठक (image social media)

Lucknow News: जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हिमांशु गुप्ता एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज अग्रवाल की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित हुई।

15 अक्टूबर से चलेगा विशेष सफाई अभियान

अपर ज़िलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा नगर निगम को दिन में दो बार सुबह और शाम फॉगिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही, पंचायती राज अधिकारी को साफ-सफाई कराने के निर्देश जारी किये गए और उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर से जनपद में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जो भी गतिविधियां होनी हैं उन्हें समय से पूरा किया जाए।

पूरी बांह के कपड़े पहनकर स्कूल पहुंचे बच्चे

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी विद्यालयों को एडवाइजरी जारी की गई कि विद्यायलों में सभी बच्चे पूरी बांह के कपड़े पहन कर आयें। साथ ही, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दस्तक अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि आशा कार्यकर्ता बुखार और इंफ्लुएंजा के लक्षण के मरीजों की पहचान कर उनकी लाइन लिस्टिंग करें। इसके अलावा वह लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए "क्या करें और क्या न करें" के लिए जागरूक करें। वह समुदाय को यह जानकारी भी दें कि बुखार आने पर स्वयं कोई इलाज न करें। पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच और इलाज कराएं।

मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के उपाय

  • वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखे, घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दे।
  • अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दें। तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करे।
  • प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी बदले, कूलर आदि में ज़्यादा दिनों तक पानी जमा न होने दे।
  • घरों और होटल के वाटर टैंक में लार्वीवोरस मछली का उपयोग करें।
  • बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदलें।

स्वयं बचाव के उपाय

  • सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
  • दिन के समय मच्छरों के काटने से बचने के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहने।
  • बुखार आने पर पैरासिटामोल का सेवन करें।
  • क्या न करें
  • घर में या घर के आस-पास कूलर, बाल्टी, बैरल, फूलदान, बर्ड बाथ, फ्रीज़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दें।
  • टूटे बर्तन, अनुपयोगी बोतल, टिन, पुराने टायर, और कबाड़ को घर मे न जमा होने दे और न ही घर के पास उन्हें फेंकें। उक्त चीज़ों का उचित निस्तारण सुनिश्चित कराएं ताकि उसमे मच्छरों की ब्रीडिंग न हो पाए।
  • बुखार होने पर एस्प्रिन का सेवन न करें।

इस मौके पर ये रहे उपस्थित

इस मौके पर संचारी रोग के नोडल अधिकारी डा. बिमल बैसवार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.के.चौधरी, डा.ए.पी.सिंह, अन्य विभागों के प्रतिनिधि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधीक्षक, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ़ और पाथ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे |



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story