TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यहां कोरोना पॉजिटिव महिला ने कोविड वार्ड में दिया बच्‍चे को जन्‍म

गर्भवती महिला ने 22 अप्रैल को डफरिन व जिला अस्पताल मेरठ में इलाज कराया था। यहीं पर इसका सैंपल लिया गया था जो पॉजिटिव निकला। इसका पता चलते ही मेरठ जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया।

SK Gautam
Published on: 25 April 2020 12:00 PM IST
यहां कोरोना पॉजिटिव महिला ने कोविड वार्ड में दिया बच्‍चे को जन्‍म
X

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में कोरोना वायरस का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मेरठ में दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है। वहीं देर रात आई रिपोर्ट में मेरठ के इमलियान निवासी गर्भवती महिला सहित तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है।

मेरठ में संक्रमितों की संख्या 89 हो गई है

आपको बता दें कि गर्भवती महिला ने 22 अप्रैल को डफरिन व जिला अस्पताल मेरठ में इलाज कराया था। यहीं पर इसका सैंपल लिया गया था जो पॉजिटिव निकला। इसका पता चलते ही मेरठ जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दोनों अस्पतालों के 11 कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है। जिला अस्पताल पर हॉटस्पॉट व सील का खतरा भी मंडराने लगा है। वहीं दो अन्य पॉजिटिव एक सरधना व एक लक्खीपुरा के हैं। मेरठ में संक्रमितों की संख्या 89 हो गई है।

इलाके और घरों को सैनिटाइज कराया जा रहा है

वहीं मेरठ प्राचार्य डा. आरसी गुप्‍ता के अनुसार मेरठ में तीन और नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। ये सभी कोरोना मरीज के संपर्क में आए हुए थे। अब इनके संपर्क में आने वालों की तलाश की जा रही है। साथ ही इनके इलाके और घरों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अभी और सैंपलों की जांच की जा रही है।

ये भी देखें: लो शुरू हो गया लोगों पर ट्रायल, अब कोरोना की दवा में देर नहीं

कोरोना पॉजिटिव महिला ने कोविड वार्ड में दिया बच्‍चे को जन्‍म

बता दें कि 50 वर्ष के भाजपा महानगर अध्यक्ष के करीबी के पिता की मौत के बाद से ही प्रशासन में खलबली मची हुई है। नए सैंपल लिए जाने के साथ पुराने सैंपलों की जांच तेजी से चल रही है। उधर, सब्‍जी विक्रेता की कोरोना पॉजिटिव पत्‍नी ने कोविड वार्ड में ही एक बच्‍चे को जन्‍म दिया है।

रिपोर्ट:- सादिक़ खान, मेरठ



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story