×

जिला पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू का गजब बयान

बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर समिति के सदस्यों की अपने-अपने प्रभार वाले जनपदों में 28 जनवरी से सभी सदस्यगण जिलों का ब्लाकवार दौरा करेंगे और जिला एवं ब्लाकवार प्रभारी नियुक्त करेंगे।

राम केवी
Published on: 18 Jan 2020 10:04 PM IST
जिला पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू का गजब बयान
X

लखनऊः उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह गंभीर है। पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में आज पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में जिला पंचायत चुनाव समिति के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक मे अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। जिन लोगों को पंचायत चुनाव में प्रत्याशी बनाया जाएगा उन्हे आने वाले चुनावों में आगे भी अवसर दिया जायेगा जिससे कांग्रेस में युवा नेताओं की एक बड़ी फौज खड़ी होगी। उन्होने समिति के सदस्यों से जिला पंचायत चुनाव जीतने का लक्ष्य लेकर क्षेत्र में निकलने का निर्देश दिया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर समिति के सदस्यों की अपने-अपने प्रभार वाले जनपदों में 28 जनवरी से सभी सदस्यगण जिलों का ब्लाकवार दौरा करेंगे और जिला एवं ब्लाकवार प्रभारी नियुक्त करेंगे।

संगठन की लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक रामानन्द मार्केट अहिबरनपुर सीतापुर रोड पर शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव एवं लखनऊ प्रभारी रमेश कुमार शुक्ल मौजूद रहे। समीक्षा बैठक में उत्तर विधानसभा क्षेत्र के शहर के पदाधिकारी, पार्षद, वार्ड अध्यक्ष एवं विगत नगर निगम का चुनाव लड़े हुए प्रत्याशी मौजूद रहे।

वार्ड अध्यक्षों की भूमिका महत्वपूर्ण

बैठक में शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि वार्ड अध्यक्षों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। वार्ड अध्यक्ष अपने वार्ड में रह रहे वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों का ब्यौरा जुटाएं तथा घर जाकर उनका आर्शीवाद लें तथा उनके अनुभवों का लाभ पार्टी को दिलायें। संगठन की निचली इकाई बूथ स्तर की मजबूती के लिए सम्बन्धित शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी जो उस वार्ड में निवास करते हैं उनका सहयोग लें। सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा।

प्रभारी रमेश कुमार शुक्ल ने कहा कि वार्ड स्तर पर युवाओं को जोड़ने के लिए सघन कार्यक्रम चलायें और वार्ड की समस्याओं के लिए संघर्ष करने के लिए अपनी कमर कस लें।

राम केवी

राम केवी

Next Story