×

सहारनपुर बवाल: एक ही समय पूरे जिले में सुलगी आग, कहीं ये सुनियोजित तो नहीं था?

aman
By aman
Published on: 10 May 2017 6:29 PM IST
सहारनपुर बवाल: एक ही समय पूरे जिले में सुलगी आग, कहीं ये सुनियोजित तो नहीं था?
X
सहारनपुर बवाल: एक ही समय पूरे जिले में सुलगी आग, कहीं ये सुनियोजित तो नहीं था?

सहारनपुर: सड़क दूधली प्रकरण और शब्बीरपुर प्रकरण के बाद अब एक ही समाज के लोगों द्वारा जिस प्रकार से जिले के चारों कोनों में उत्पात मचाया गया है। उससे ऐसा जान पड़ता है कि उपद्रवियों द्वारा इसे पहले से ही प्लान किया गया था।

बता दें, कि 9 मई को सहारनपुर के गांव रामनगर, नाजिरपुरा, चिलकाना व मानकमऊ में उपद्रवियों ने आगजनी, फायरिंग और पथराव किया था। इस घटना से जिले में दंगे की अफवाह फैल गई थी। चरों ओर अफरातफरी का माहौल था।

ये भी पढ़ें ...फिर सुलगा सहारनपुर: दलितों की पुलिस से भिड़ंत, जमकर हुआ पथराव, फायरिंग और आगजनी

महीनेभर में तीन बार झुलसा सहारनपुर

उल्लेखनीय है, कि बीते एक महीने के भीतर सहारनपुर जिला तीन बार जातीय हिंसा की आग में झुलस चुका है। इसी क्रम में मंगलवार (09 मई) को रामनगर में हुए बवाल के बाद जिले के चारों कोने में हिंसा की आग फ़ैल गई। एक ही समय दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुए रामनगर में बवाल के बाद, बेहट रोड स्थित नाजिरापुरा में प्राइवेट बस को आग के हवाले कर दिया गया। इसी तरह चिलकाना में भी उपद्रवियों ने भी जमकर उत्पात मचाया। इसी के साथ चौथे कोने मानकमऊ में भी हिंसा की सूचना मिली।

ये भी पढ़ें... सहारनपुर में खौफ का सन्नाटा, जातीय हिंसा के बाद ग्रामीण कर रहे गांव से पलायन

पुलिस-मीडिया पर किया पथराव

एक ही समय चारों दिशाओं में हुए बवाल से ऐसा जान पड़ता है कि यह सब पूर्वनियोजित था। इतना ही नहीं, उपद्रवियों ने जिस प्रकार से अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर पुलिस और मीडियाकर्मियों पर पथराव किया वह पहचान छुपाने का प्रयास था।

भीम आर्मी ने बनाया था प्लान!

सूत्रों की मानें तो भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार की रात सभी गांवों में दौरा कर इस बाबत सूचना दी थी, सब कुछ पहले से सुनियोजित था।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story