TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्नातक निर्वाचन के लिए 17 प्रत्याशी मैदान में, 17 जिलों में जारी है मतदान

विधान परिषद की सीट के लिये मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी। निवर्तमान एमएलसी और बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भी उन्हीं की सरकार बनेगी।

zafar
Published on: 3 Feb 2017 9:56 AM GMT
स्नातक निर्वाचन के लिए 17 प्रत्याशी मैदान में, 17 जिलों में जारी है मतदान
X

गोरखपुर: गोरखपुर-फ़ैजाबाद मंडल स्नातक स्तरीय निर्वाचन के लिये शुक्रवार को मतदान जारी है। मतदान में 2,01,363 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। चुनाव 17 जिलों में संपन्न होंगे। विधान परिषद सीट के लिए कुल 17 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाने का निर्णय लिया है। परिणाम 6 फरवरी को आएंगे। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिले को 9 जोन में बांटा गया है।

जीत के दावे

-सुबह 8 बजे से ही विधान परिषद की सीट के लिये मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी।

-निवर्तमान एमएलसी और बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भी उन्हीं की सरकार बनेगी।

-गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में क्रमशः गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा ,श्रावस्ती, बहराइच, फैजाबाद, सुल्तानपुर, अमेठी, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ और मऊ जनपद शामिल हैं।

-स्नातक निर्वाचन के लिये कुल 372 बूथ बनाए गए हैं।

-गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक सामान्य निर्वाचन 2017 में कुल 17 प्रत्याशी मैदान में हैं।

-इनमें देवेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर संजय त्रिपाठी, डॉक्टर सदानंद चंद्र कौशिक, डॉक्टर राजेश कुमार यादव, रजनीश पटेल, अवधेश कुमार यादव, रमाकांत, वंदना वर्मा, अनिल कुमार श्रीवास्तव, मंजू लता, पूर्व डीजी सुब्रत त्रिपाठी, अजय सिंह, चंद्रभूषण, सिकंदर कुशवाहा, जयप्रकाश मिश्र, राकेश प्रकाश पांडे और संजय कुमार शामिल हैं।

zafar

zafar

Next Story