TRENDING TAGS :
दिव्यांगों के प्रोटेस्ट से थमी LIFE LINE, एंबुलेंस में तड़पते रहे मरीज
लखनऊ: दिव्यांगों ने अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को हजरतगंज चौराहे पर धरना दिया। प्रदर्शन कर रहे दिव्यांगों की वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी सहित कई मांगें हैं। धरना-प्रदर्शन के कारण आम जनजीवन प्रभावित रहा। कई लोगों की ट्रेन छूटी तो कई एम्बुलेंस बीमारों को लेकर जाम में फंसे रहे।
क्या है दिव्यांगों की मांग ?
-प्रदर्शन कर रहे दिव्यांगों की मांग वृद्धा और विधवा पेंशन में बढ़ोतरी को लेकर था।
-उनका कहना है कि पेंशन में बढ़ोतरी कर 2500 रुपए प्रतिमाह किया जाना चाहिए।
-बजट में भी दिव्यांगों के लिए कुछ नया देखने को नहीं मिला।
-सरकार लगातार दिव्यांगों की उपेक्षा कर रही है।
धरना-प्रदर्शन के कारण लगा जाम
-हजरतगंज चौराहे के बीचों-बीच बैठकर दिव्यांग अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगा रहे थे।
-प्रदर्शनकारियों की वजह से चौराहे पर लंबा जाम लग गया।
-जाम को देखते हुए पुलिस ने राहगीरों को दूसरी तरफ से जाने के आदेश दिए।
-इस रास्ते से गुजरने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
एम्बुलेंस रोका, छूटी ट्रेन
-दिव्यांगों के प्रदर्शन के चलते ऑफिस जाने वाले देर से दफ्तर पहुंचे।
-लंबे जाम की वजह से कई लोगों की ट्रेनें छूट गई।
-गोरखपुर के रहने वाले दीपक सिंह ने बताया कि उनकी ट्रेन 10:30 बजे थी जो धरने की वजह से छूट गई।
-जाम में फंसे एम्बुलेंस में मरीजों सहित तीमारदारों का भी बुरा हाल था।
पुलिस ने भेजा जेल
-धरना-प्रदर्शन कर रहे दिव्यांगों की बदसलूकी देख पुलिस ने एक्शन लिया।
-पुलिस ने उन्हें पहले चेतावनी दी फिर हिरासत में लिया।
-पुलिस कार्रवाई से दिव्यांगों का गुस्सा और भड़क गया।
-जिससे गिरफ्तार दिव्यांगों को जेल ले जाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।