×

Patakha Market In Lucknow: लखनऊ में इन 20 जगहों पर लगे पटाखों के बाजार, मिल रहे हर तरह के पटाखे

Lucknow Patakha Market: दीवाली (Diwali 2022) के मद्देनजर यूपी की राजधानी लखनऊ में इस साल प्रशासन ने कुल 20 जगहों पर पटाखों के बाजार लगाने की अनुमति दी है जहां आप अपने पसंदीदा पटाखे खरीद सकते हैं।

Bishwajeet Kumar
Published on: 24 Oct 2022 2:56 PM IST (Updated on: 24 Oct 2022 2:56 PM IST)
Firecracker Shop
X

Firecracker Shop (Image Credit : Social Media)

Lucknow Patakha Market : इस बार दीपावली (Diwali 2022) पर्व पर शहर में कुल 20 जगहों पर 4 दिनों के अस्थाई बाजार लगाया गया है। शहर में लगे इन 20 स्थानों पर कुल 500 पटाखे की दुकानें लग सकती हैं। व्यापारियों से टीन शेड में पटाखे की दुकान लगाने के लिए कहा गया है। प्रत्येक दुकान पर 200 लीटर पानी रखना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा लाल बाल्टी में बालू की व्यवस्था होनी चाहिए। दुकान के आसपास धूम्रपान निषेध कर दिया गया है।

बता दें कि शहर में पटाखों की दुकान के लिए कुल 900 दुकानदारों ने आवेदन किया था। जिसमें अधिकतर लोगों को अस्थाई लाइसेंस प्रदान कर दिया गया है। इसके अलावा अगर कोई पटाखे की दुकान लगाना चाहता है तो इसके लिए वह JCP Law and order के ऑफिस में आवेदन करना होगा।

इन 20 जगहों पर लगेंगी पटाखों की बाजार

विकासनगर मिनी स्टेडियम में, केंद्रीय विद्यालय के सामने सेक्टर 5 अलीगंज में, बेहटा बाजार, गुडंबा में, केशव नगर, मड़ियांव में, राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, महानगर में, रामाधीन सिंह लान, बाबूगंज में, पुराना गोमती मोटर मैदान, हसनगंज में, काकोरी कस्बा में, आम्रपाली योजना, दुबग्गा में, हरदोई बाईपास, दुबग्गा में, बुद्धेश्वर आम का बाग, पारा में, बुद्धेश्वर मंदिर के पास, पारा में, खून कुंन जी डिग्री कॉलेज, चौक में, डीएवी कालेज, नाका, ऐशबाग में, पक्का पुल बंदे के पास मदेहगंज में, विनय खंड, गोमती नगर में, राम भरोसे मैकू लाल इंटर कॉलेज मैदान, पीजीआई में, हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज, कैंट में, विनीत खंड पानी टंकी, गोमती नगर में, सैनिक ग्राउंड, सरोजनी नगर में और रामलीला मैदान, पुराना किला, हुसैनगंज में।

इन जगहों पर जिन्हें भी दुकान लगाने की परमीशन दी जा रही है, उन्हें सुरक्षित सभी इंतज़ामात करने की हिदायत भी दी जा रही है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story