×

Chitrakoot News: सोमवती अमावस्या को लेकर डीएम एसपी की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

Chitrakoot News: सोमवती अमावस्या मेला को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए डीएम अभिषेक आनंद व एसपी वृंदा शुक्ला ने रामायण मेला परिसर में शनिवार की शाम जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल के साथ ब्रीफिंग किया।

Sushil Shukla
Published on: 15 July 2023 10:05 PM IST
Chitrakoot News: सोमवती अमावस्या को लेकर डीएम एसपी की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश
X
सोमवती अमावस्या को लेकर निरीक्षण करती एसपी वृंदा शुक्ला (Pic: Newstrack)

Chitrakoot News: भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में सावन माह की सोमवती अमावस्या पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगेगा। यूपी-एमपी प्रशासन अमावस्या मेला में भीड़ अधिक आने की संभावना को देखते हुए नियंत्रण के लिए कमर कस ली है। दोनों तरफ जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लगाया गया है। इस बार कांवडियों का भी जमावड़ा लगेगा। फलस्वरूप प्रशासन ने पुष्पक विमान से कांवडियों व श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करने की तैयारियां की है। इसके साथ ही लगातार दो दिन शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

सोमवती अमावस्या मेला को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए डीएम अभिषेक आनंद व एसपी वृंदा शुक्ला ने रामायण मेला परिसर में शनिवार की शाम जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल के साथ ब्रीफिंग किया। डीएम ने कहा कि कोई भी प्रतिस्थानी जब तक न आ जाए, तब तक संबंधित अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेगा। रामघाट महत्वपूर्ण बिंदु है, उसमें मंदाकिनी गंगा में लगे मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी बेरिकेडिंग के आगे स्नान किसी भी श्रद्धालु को न करने दें। मत्तगजेन्दनाथ शिव मंदिर में श्रद्धालुओं को आने जाने की समुचित व्यवस्था रहे। अन्ना पशु किसी भी दशा में घूमना नहीं चाहिए। ट्रैफिक प्लान के अनुसार वाहनों को आने जाने दिया जाए। यूपीटी तिराहे से रामघाट की तरफ सभी वाहनों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है। परिक्रमा मार्ग में भी बाइक नहीं जाना चाहिए।

शासन से निर्देश दिए गए हैं कि विमान से सोमवार अमावस्या के दिन सुबह सात बजे से बेड़ीपुलिया से रामघाट मंदाकिनी गंगा के किनारे पर पुष्प वर्षा की जाएगी। जिसमें देखने के लिए लोगों की भीड़ भी एकत्र हो सकती है, इसको देखते हुए सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी मुस्तैद रहकर भीड़ को रोके। एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा कि ट्रेन के ऊपर कोई भी तीर्थयात्री न बैठने पाए। वाहनों पर अधिक सवारी न भरने पाएं। टेंपो, टैक्सी, ई-रिक्शा पर विशेष नजर रखें। पार्किंग स्थल पर वाहनों को खड़ा कराया जाए। आगामी 18 जुलाई 2023 तक भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है। सभी थानों की सीमा पर बैरियर लगाए गए हैं। ब्रीफिंग के बाद डीएम-एसपी ने रामघाट, परिक्रमा मार्ग का भ्रमण कर मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सुरक्षातंत्र सक्रिय, जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया

सोमवती अमावस्या मेला में इस बार भीड़ अधिक आने की संभावना है। फलस्वरूप सुरक्षातंत्र को भी प्रशासन ने सक्रिय कर दिया है। खुफियातंत्र की टीमें सक्रिय होकर छानबीन करने में जुट गई है। शनिवार को एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ एलआईयू अनुज मिश्र के पर्यवेक्षण में डॉग स्क्वॉयड एवं एलआईयू की संयुक्त टीम ने रामघाट सीतापुर, परिक्रमा मार्ग, रोड़वेज बस स्टैंड, कर्वी रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं व व्यक्तियों की सघन चेकिंग किया।



Sushil Shukla

Sushil Shukla

Next Story