×

Chitrakoot: डीएम ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, पर्यटन विकास के स्वीकृत प्रस्तावों पर जल्द शुरू कराएं कार्य

Chitrakoot News Today: डीएम अभिषेक आनंद की अगुवाई में पर्यटन विकास के कार्यो व रामघाट परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण, एयरपोर्ट निर्माण कार्य, एप्रोच रोड आदि की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में हुई

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 18 Oct 2022 8:54 PM IST
Chitrakoot News In Hindi
X

डीएम अभिषेक आनंद ने कार्यों का लिया जायजा। 

Chitrakoot News Today: डीएम अभिषेक आनंद (DM Abhishek Anand) की अगुवाई में पर्यटन विकास के कार्यो व रामघाट परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण, एयरपोर्ट निर्माण कार्य, एप्रोच रोड आदि की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में हुई, जिसमें डीएम ने एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों से एग्रीमेंट किया जाना है। तत्काल संपर्क करके करा लें। जिससे एयरपोर्ट का संचालन कराया जा सके।

अन्य जिलों से भी एयरपोर्ट संचालन संबंधी जानकारी करके कराएं कार्रवाई

उन्होंने एडीएम कुंवर बहादुर सिंह से कहा कि अन्य जिलों से भी एयरपोर्ट संचालन संबंधी जानकारी करके कार्रवाई कराएं। उन्होंने राइट्स संस्था के अधिकारियों से कहा कि एप्रोच रोड का निर्माण कराया जा रहा है उसमें मैन पावर बढ़ा कर प्रगति कराएं।

इन कार्यों का प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए: क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से कहा कि जो शासन को प्रस्ताव पर्यटन विकास के लिए भेजे गए थे। उसमें कितने कार्यों की स्वीकृति हुई है उसकी शासन से जानकारी कर अवगत कराएं। राम घाट पर लाइटिंग, सीढ़ियों की मरम्मत, सीसीटीवी कैमरा, टीएफसी पार्किंग, बेड़ी पुलिया के चौराहा का सुंदरीकरण आदि का प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए। चित्रकूट तीर्थ विकास परिषद में जो कार्य होने है उसमें कार्रवाई कराएं।

मेला दौरान संस्कृति विभाग से संपर्क करके रामायण मेला परिसर व भजन संध्या स्थल पर राम धुन भजन के कार्यक्रम कराएं। परिक्रमा मार्ग व राम घाट में जो मकान गिराए गए हैं। वहां पर मार्ग ठीक कराएं। परिक्रमा मार्ग में जिन लोगों ने मकानों की रजिस्ट्री की है और शासन से धनराशि भी ले लिया है। उन्हें जेसीबी लगवा कर तोड़वा दें। अभियान चलाकर परिक्रमा मार्ग का अतिक्रमण वन विभाग, राजस्व विभाग व नगरपालिका पुलिस के साथ हटवा दें।

चित्रकूट तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय संचालन के लिए व्यवस्था कराएं: DM

डीएम ने कहा कि चित्रकूट तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय संचालन के लिए फर्नीचर आदि की व्यवस्था कराएं। ईओ नगर पालिका से कहा कि दीपावली दौरान जो कार्य कराए जाने है। उसका प्रस्ताव बनाकर भेजें। जिससे कार्य समय से पूरा कराया जा सके।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story