×

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के सामने DM ने कार्यकर्ता को दी गाली, कहा- उधड़वा दूंगा चमड़ी

By
Published on: 21 Oct 2016 3:47 PM IST
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के सामने DM ने कार्यकर्ता को दी गाली, कहा- उधड़वा दूंगा चमड़ी
X

पीलीभीत: जिले के डीएम मासूम अली सरवर ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के सामने ही उनके कार्यकर्ता को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने कार्यकर्ता को कहा कि मैं तुझपे गैंगेस्टर लगाऊंगा और तेरी चमड़ी उधड़वा दूंगा। वह कार्यकर्ता जबतक कुछ बोलता उससे पहले ही मेनका गांधी ने उसे शांत रहने को कह दिया।

क्या है पूरा मामला?

-पीलीभीत के गांधी सभागार में गुरुवार को मेनका गांधी अधिकारियों से मीटिंग कर रही थी।

-कुछ ग्रामीण बैठक खत्म होने से पहले शिकायत लेकर आ गए।

-डीएम उनकी शिकायत सुन रहे थे कि कार्यकर्ता ने उसकी पैरवी कर दी।

-डीएम ने कार्यकर्ता को शांत रहने को कहा, लेकिन वह नहीं मानें।

-एक विधायक का नाम लेकर बोले की आप उनकी ही सुनेंगे, हमारी क्यों सुनेंगे।

-इस बात पर डीएम को गुस्सा आ गया और उन्होंने कार्यकर्ता को हड़का दिया।

-डीएम ने कार्यकर्ता पर गैंगेस्टर लगाने की बात के साथ चमड़ी उधड़वाने को भी कहा।

-उन्होंने कहा कि तुम सब गलत कामों में शामिल हो, मैं सबको जनता हूं।

-इसके साथ ही डीएम ने कार्यकर्ता को गाली तक दे डाली।

-कर्यकर्ता डीएम को जवाब देने ही वाला था कि मेनका गांधी ने उसे शांत करा दिया।

-उसके बाद डीएम ने तहसीलदार को उस जगह का निरीक्षण करने का आदेश दिया।

-जिसके लिए ग्रामीण मेनका गांधी और डीएम के पास आए थे।

-डीएम ने बाद में कहा कि कार्यकर्ता उनपर गलत आरोप लग रहा था।

-इसलिए उन्हें उसपर गुस्सा आ गया था।

आगे की स्लाइड में देखें वीडिय़ो...



Next Story