×

डीएम बी चंद्रकला ने बच्चों संग मनाया क्रिसमस, अपने हाथों से खिलाया भोजन

क्रिसमस डे के अवसर पर डीएम ने बच्चों को राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्राहलय का भ्रमण कराया। उन्होंने बच्चों को 1857 की क्रान्ति के बारे में बताया

By
Published on: 26 Dec 2016 11:55 AM IST
डीएम बी चंद्रकला ने बच्चों संग मनाया क्रिसमस, अपने हाथों से खिलाया भोजन
X

डीएम बी चंद्रकला ने बच्चों संग मनाया क्रिसमस, अपने हाथों से खिलाया भोजन

मेरठः क्रिसमस डे के मौके पर डीएम बी चंद्रकला ने कस्तूरबा गांधी स्कूल की छात्राओं और बाल सदन के बच्चों के साथ भोजन किया। डीएम ने बच्चों को अपने हाथों से भोजन खिलाया और उनके ही टिफिन से खुद भी लंच किया। उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर अंताक्षरी, गीत गायन और कविता पाठ सुना। डीएम को अपने साथ देखकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट आ गई।

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या किया डीएम चंद्रकला ने...

डीएम ने कराया शहीद स्मारक का भ्रमण

-क्रिसमस डे के अवसर पर डीएम ने बच्चों को शहीद स्मारक स्थित राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्राहलय का भ्रमण कराया।

-उन्होंने बच्चों को बताया कि 1857 की क्रान्ति का आगाज मेरठ से हुआ था।

-यहां अनेक वीर योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया।

-बच्चों को खूब मन लगाकर पढाई करने और सर्वश्रेष्ठ बनने को कहा।

-उन्होंने बच्चों को शिक्षा की उपयोगिता के बारे में बताया।

-उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल आवश्यक है।

-इसलिए वह पढाई के साथ खेलों पर भी ध्यान दें।

-जीवन में कुछ बनने के लिए लक्ष्यों को निर्धारित कर ही पढाई करें।

-उसको पाने के लिए कड़ा परिश्रम करें।

आगे की स्लाइड में पढ़ें डीएम ने बच्चों को क्या दी सलाह...

बच्चों के चहरों पर आई मुस्कान

-बच्चों के साथ बच्चा बनकर डीएम ने जहां एक ओर अनेकों बच्चों के चेहरों पर मुस्कान दिलाई।

-वहीं उन्होंने उनके साथ बैठकर केक काटा और उनके लंच पैकेट से भोजन किया।

-उन्होंने बच्चों से अपनी शिक्षा न रोकने और बुरी आदतों को छोड़कर अच्छी बातें सीखने और सदैव सच बोलने को कहा।

-उन्होंने हमेशा सत्यता का साथ देने के लिए प्रेरित किया।

-क्रिसमस को बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया।

खुले में शौच न करे बीमारी से बचे

-उन्होंने बच्चों से कहा कि अपने अभिभावकों से कहें कि वह खुले में शौच न करें।

-इससे होने वाली बीमारियों के बारे में उन्हें बताएं और घर में ही शौचालय बनवाएं।

-बच्चों के साथ जीजीआईसी एवं मैगनम मॉल में फोगाट बहनों की कामयाबी और बेटी के सम्मान पर बनी फिल्म दंगल देखी।

क्या कहा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मौ. इकबाल ने?

जिले के मवाना, सरूरपुर, परीक्षितगढ, मेरठ और खरखौदा के कस्तूरबा गांधी स्कूल की करीब 400 छात्राओं ने शहीद स्मारक पर म्यूजियम का भ्रमण किया और संदेशप्रद फिल्म दंगल देखी।



Next Story