×

DM ने मूक-बधिर बच्चों के साथ मनाई बकरीद, दिया उन्हें खास तोहफा

By
Published on: 13 Sept 2016 6:23 PM IST
DM ने मूक-बधिर बच्चों के साथ मनाई बकरीद, दिया उन्हें खास तोहफा
X
dm celebrate bakra eid with physically disabled children in shahjahanpur

शाहजहांपुरः डीएम राम गणेश ने बकरीद के दिन मूक बधिर बच्चों को एक खास तोहफा दिया। डीएम ने पहल करते हुए मूक बधिर बच्चों को हर महीने टूर पर भेजने के आदेश दिए है। अब मूक बधिर बच्चे भी ताज महल का नजारा देख सकेंगे और घूम फिर सकेंगे। डीएम का कहना है कि ये बच्चे अपने घर और स्कूल में आम लोगों से बिल्कुल हटकर रहते हैं इसलिए इनको अब इस स्कूल की बाउंड्री से बाहर भेजने की तैयारी की जाएगी, जिससे की इन बच्चों को भी अच्छा लगेगा।

dm celebrate bakra eid with physically disabled children in shahjahanpur

डीएम ने मूक-बधिरों के साथ मनाई बकरीद

ईद का पूरा दिन डीएम ने मूक बधिर बच्चों के साथ बिताने का फैसला किया। डीएम मंगलवार को शहर के रोटी गोदाम में चल रहे मूक बधिरों के स्कूल पहुंचे और बच्चों से मुलाकात की और बच्चों को फल और ड्रेस भी बांटे।

dm celebrate bakra eid with physically disabled children in shahjahanpur

डीएम ने दिया आदेश

डीएम ने मूक बधिर बच्चों के लिए एक खास पहल करते हर महीने टूर पर भेजने का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया। उनका कहना है कि एक ही जगह पर रहते रहते बच्चे बोर हो जाते हैं। इसके चलते उन्हें अब ताज महल और लखनऊ की भूल भुलैया और इमामबाड़े में घुमाया जाएगा। साथ ही वह अब नैनीताल के नजारे भी देख सकेंगे।

dm celebrate bakra eid with physically disabled children in shahjahanpur

क्या कहते हैं डीएम राम गणेश?

वह मूक बधिर बच्चों के बीच आएं है। यह बच्चे एक स्कूल और एक ही क्लास में रह कर बोर हो जाते हैं। ये बच्चे आम लोगों से खुद को बिल्कुल अलग समझते हैं। इसलिए अब इन बच्चों को भी इस स्कूल की बाउंड्री से बाहर भेजने की तैयारी की जा रही है। इन बच्चों को अब शहर के स्टेडियम में भी भेजा जाएगा।



Next Story