×

अब मास्टर जी WhatsApp पर देंगे स्कूल का अपडेट, DM चंद्रकला ने बनाया ये नया प्लान

By
Published on: 4 Oct 2016 11:30 AM IST
अब मास्टर जी WhatsApp पर देंगे स्कूल का अपडेट, DM चंद्रकला ने बनाया ये नया प्लान
X

dm-chandrakala

मेरठः डीएम बी चंद्रकला ने जिले के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए स्कूलों को व्हाट्सएप से जोड़ने का फैसला लिया है। अब बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में टीचर व्हाट्सएप पर अपडेट रहेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग की अधिकांश शिकायतों को व्हाट्सएप के जरिए नियंत्रण की योजना शुरू की गई है। इस प्लान पर नजर रखने के लिए ई-गवर्नेस सेल रोजाना शाम को डीएम को रिपोर्ट भेजेगी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या है डीएम नया प्लान...

whatsapp

मीड-डे-मील से लेकर पढ़ाई तक होगी नजर

-बेसिक शिक्षा विभाग में टीचर्स के नहीं आने और स्टूडेंट्स की उपस्थिति भी व्हाट्सएप पर होगी।

-मीड-डे-मील अधिक बनवाने, उपस्थिति अधिक दिखाने, टीचर्स के लेट आने जैसी शिकायतें रहती हैं।

-इसको ध्यान में रखते हुए स्कूलों में ब्लॉक स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है।

-इस ग्रुप से स्कूल के इंचार्ज और सेकेंड इंचार्ज को जोड़ा गया है।

-ग्रुप में सुबह साढे आठ बजे तक अनिवार्य रूप से स्कूल का अपडेट देना होगा।

-टीचर्स की ओर से ब्लैक बोर्ड पर टीचर्स और स्टूडेंट्स की उपस्थिति संख्या फोटो द्वारा देनी होगी।

-ब्लॉक स्तरीय ग्रुप कलेक्ट्रेट स्थित ई-गवर्नेस सेल से जुड़े होंगे।

-सभी स्कूलों की ग्रुप से फोटो लेकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

-यह रिपोर्ट प्रत्येक दिन डीएम चंद्रकला के सामने होगी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें कैसै शिक्षा विभाग पर कसेंगी शिकंजा...

whatsapp2

रोजाना का डाटा होगा सेव

-डीएम चंद्रकला ने बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों पर शिकंजा कसने के लिए यह कदम उठाया है।

-कम्प्यूटर पर रोजाना का डाटा सेव रहेगा।

-इससे निरीक्षण के दौरान देखा जा सकेगा कि कोई पुराना फोटो तो नहीं डाला है।

-फोटो में मौजूद टीचर्स की पहचान भी इसके द्वारा की जाएगी।

-डीएम बी चंद्रकला ने बताया कि प्रतिदिन आने वाले फोटो से विस्तृत समीक्षा रिपोर्ट बनेगी।

-इससे पता चलेगा कि कहां टीचर ज्यादा और बच्चें कम है।



Next Story