×

Chandauli News: जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष-5 कार्यक्रम के दूसरे चरण का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

Chandauli News:जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील किया कि सभी अपने व आस-पास के 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण सत्र स्थल पर ले जाएं या जाने के लिए प्रेरित करें।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 11 Sept 2023 4:23 PM IST
District Magistrate inaugurated the second phase of the intensive Mission Indradhanush-5 program in the district
X

जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष-5 कार्यक्रम के दूसरे चरण का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ: Photo-Newstrack

Chandauli News: जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली परिसर में "सघन मिशन इंद्रधनुष-5" कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मूलतः 11 जानलेवा बीमारियों जैसे (टी.वी., पोलियो, डायरिया, निमोनिया, काली खांसी, गलाघोटू, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी, खसरा, रूबेला इत्यादि) से बचाव हेतु पूर्णतः प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए "सघन मिशन इंद्रधनुष-5" कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि तीन चरणों में से प्रथम चरण गत 7 अगस्त 2023 से 12-अगस्त 2023 तक चलाया गया था। जिसमें पूरे राज्य में जनपद चंदौली की स्थिति छठे स्थान पर रही है। द्वितीय चरण 11 सितंबर 2023 से 16-सितंबर 2023 तक चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत जनपद चंदौली में कुल-1357-टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे जिसमें 0 से 5 वर्ष के कुल-3401 बच्चों एवं कुल-827 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है।

सधन मिशन इंद्रधनुष-5

आगामी 9 अक्टूबर 2023 से 14अक्टूबर 2023 तक "सधन मिशन इंद्रधनुष-5" कार्यक्रम का तीसरा चरण चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन कार्ययोजना अनुसार प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर निःशुल्क टीके 0 से 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को लगाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील किया कि सभी अपने व आस-पास के 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण सत्र स्थल पर ले जाएं या जाने के लिए प्रेरित करें, यदि उनका शत-प्रतिशत टीकाकरण होता है तो 11 जानलेवा बीमारियों के साथ-साथ अन्य बीमारियों से उन्हें बचाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि यह टीके पूर्णतः सुरक्षित हैं, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व ए.एन.एम. द्वारा भी आपको इसकी सूचना उपलब्ध कराई जाएगी।

हम सबका परम कर्तव्य

उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम चरण में जो बच्चे व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित रह गई हैं उनका भी इस चरण में टीकाकरण अवश्य कराया जाए साथ ही साथ निर्धारित लक्ष्य के अतिरिक्त जो भी बच्चे व गर्भवती महिलाएं वंचित हैं उनका समय अंतर्गत टीकाकरण अवश्य कराया जाए। साथ ही साथ ग्रामीण स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर सभी गर्भवती महिलाओं की जांच भी निःशुल्क किया जाता है। आप अपने नजदीक के केंद्र पर अपनों व अपने आस-पास के लोगों को टीका अवश्य लगवाएं जिससे स्वस्थ्य व्यक्ति, स्वस्थ्य परिवार व स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो, यही हम सबका परम कर्तव्य व मुख्य दायित्व भी है।

इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी वाई के राय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, आर बी शरन, एस.एम.ओ. डा. कुणाल सिंह, डब्ल्यू. एच.ओ. अजय उपाध्याय, आसिफ कलाम-जिला कोल्ड चैन प्रबंधक, प्रवीण कुमार-ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, मोहम्मद असलम- बी.एम.सी.यूनिसेफ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story