×

Sonbhadra: कचरा निस्तारण के लिए हो रहे कार्यों की बनेगी डिजिटल डायरी, डीएम ने दिए निर्देश

Sonbhadra News Today: ग्राम समाधान दिवस के डीएम ने ग्राम पंचायत में कूड़ा प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया। डीएम ने निर्देश दिए कि कचरा निस्तारण के लिए हो रहे कार्यों की डिजिटल डायरी बनाई जाए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 9 Jan 2023 8:27 PM IST
Sonbhadra News Today
X

डीएम ने ग्राम पंचायत में कूड़ा प्रबंधन केंद्र का किया निरीक्षण

Sonbhadra News: ग्राम समाधान दिवस के डीएम ने ग्राम पंचायत में कूड़ा प्रबंधन केंद्र (आरआरसी सेंटर) का निरीक्षण किया। जनपद स्तर पर सत्यापन के लिए प्लान बनाने का निर्देश डीपीसी स्वच्छ भारत मिशन को देते हुए देते हुए हिदायत दी कि गांव में बनाए जा रहे सोक पीट, कचरा पात्र, प्लास्टिक बैंक, कंपोस्ट पीट आदि का जियो फोटो के साथ डिजिटल डायरी बनाई जाए। अक्षांश और देशांतर की सूचना लेते हुए सभी का सत्यापन सुनिश्चित कराया जाए।

इस दौरान ये रहे मौजूद

इस दौरान प्रधान जुगैल, सचिव, सहायक विकास अधिकारी अजय सिंह, खंड विकास अधिकारी मनीष मिश्र, डीपीसी अनिल केशरी,जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, उप जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह आदि की मौजूदगी बनी रही।

ग्राम समाधान दिवस में डीएम ने जानी ग्रामीणों की समस्याएं

Sonbhadra: जिले के 80 ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम समाधान दिवस का डीएम ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत जुगैल में रहकर लोगों की समस्याएं सुनी। नेटवर्क की समस्या पर आश्वासन दिया कि बहुत जल्द नेटवर्क की व्यवस्था कराई जाएगी। राशन लेने के लिए दूर जाने की शिकायत पर उप जिला अधिकारी को निर्देशित किया कि राशन की दुकान को मैप कराते हुए नजदीक कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

आयरन रिमूवल किट वितरण का दिया निर्देश

पेयजल में आयरन की मात्रा अधिक होने को लेकर आयरन रिमूवल किट वितरण का निर्देश दिया। जमीन के पट्टे के संबंध में शिकायत की पर निर्देशित किया कि जो जमीन ग्राम समाज की है तथा सीज की गई हैं उन जमीनों को पट्टा करें। डीएम ने ग्राम समाधान दिवस में आए सभी लोगों को कंबल वितरित कर ठंडक से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतते रहने की अपील की। महिलाएं और बच्चो को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story